Jasprit Bumrah Record: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 126 रन बनाने थे। इस टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट निकाले और इसके साथ ही वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का मामले में हार्दिक पांड्या के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
अर्शदीप के नाम है T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह के नाम है। अर्शदीप ने इस फॉर्मेट में 65 मैचों में 101 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम है। बुमराह ने 77 मैचों में 98 विकेट चटकाए हैं और वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 98 विकेट के साथ हार्दिक भी इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। 80 मैचों में 96 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर भुवनेश्वर कुमार का नाम है, उन्होंने 90 विकेट हासिल किए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 36वीं बार डक पर आउट हुए बुमराह
इसके अलावा बल्लेबाजी में जसप्रीत बुमराह ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में बुमराह डक पर रनआउट होकर पवेलियन लौटे। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में अनिल कुंबले को पछाड़कर बुमराह पांचवें नंबर पर आ गए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 36वीं बार डक पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम है। वह 43 बार डक पर आउट हुए हैं।
टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे हैं ऑस्ट्रेलिया
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया को 17 साल के बाद T20Is में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद टीम इंडिया 18.4 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 4 विकेट रहते जीत हासिल की। सीरीज का तीसरा टी-20 मैच अब 3 नवंबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
सीरीज के बीच में पहली बार ODI स्क्वाड में इस खिलाड़ी को मिली एंट्री, अचानक लग गई लॉटरी
3 विकेट लेकर जोश हेजलवुड ने हासिल किया बड़ा मुकाम, इस मामले में कर ली मिचेल स्टार्क की बराबरी