Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बाद इस खास लिस्ट में शामिल हुए बुमराह, विराट-युवराज की कर ली बराबरी

पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बाद इस खास लिस्ट में शामिल हुए बुमराह, विराट-युवराज की कर ली बराबरी

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। बुमराह इसी के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jun 10, 2024 16:47 IST, Updated : Jun 10, 2024 16:55 IST
Jasprit Bumrah- India TV Hindi
Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह

भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप में ग्रुप ए की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने इस मैच में पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम की जीत में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का योगदान सबसे ज्यादा अहम रहा। बुमराह की शानदार गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया इस लो स्कोरिंग मैच को अपने नाम कर सकी। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जिसके बाद वह एक खास लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह का कमाल

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान एक बड़ी जिम्मेदारी थी और उन्होंने अपनी इस जिम्मेदारी को बड़ी खूबी से निभाया। जहां उन्होंने अपने चार ओवर के दौरान सिर्फ 14 रन दिए और तीन अहम विकेट झटके। बुमराह ने इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को आउट किया। इन तीनों बल्लेबाजों को आउट करना टीम इंडिया के लिए इस मैच में सबसे अहम कामों में से एक था। 

बुमराह ने इस वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। इससे पहले भारत के सिर्फ पांच ही खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में एक ही सीजन में दो प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। बुमराह ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। अभी तो टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सिर्फ दो ही मुकाबले खेले हैं। जहां बुमराह ने दोनों ही मैचों में इस खिताब को जीता है। बुमराह इस लिस्ट में और भी आगे निकल सकते हैं। टीम इंडिया को लीग स्टेज के दौरान अभी दो और मैच खेलने हैं।

भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी 

  • 2 - युवराज सिंह (2007)
  • 2 - विराट कोहली (2012)
  • 2 - आर अश्विन (2014)
  • 2 - अमित मिश्रा (2014)
  • 2 - विराट कोहली (2016)
  • 2 - विराट कोहली (2022)
  • 2 - सूर्यकुमार यादव (2022)
  • 2 - जसप्रीत बुमरा (2024)

कैसा रहा मैच का हाल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी लो स्कोरिंग और रोमांचक रहा। इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर में जाकर निकला, जहां टीम इंडिया ने बाजी मारी। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। लेकिन टीम इंडिया ने इस मैच में 19.0 ही बल्लेबाजी कर सकी। इस दौरान उसने सिर्फ 119 रन बनाए। 120 रन के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान की टीम 113 रन बना सकी।

यह भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुई ये टीम, टूट गया सुपर-8 में पहुंचने का सपना

क्या इस खिलाड़ी की वजह से हारा पाकिस्तान, पूर्व कप्तान ने बता दिया उसका नाम 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement