India vs England Test Series: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुरू हो चुका है। सीरीज भारतीय टीम अब जीतेगी तो नहीं, लेकिन उसके पास इसे बराबरी पर छुड़ाने का मौका जरूर है। सीरीज में क्या होगा, ये तो आने वाले दिनों में तय होगा, लेकिन कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम में ऐसे जरूर रहे, जो केवल टूरिस्ट बनकर रह गए। पांच मैचों की सीरीज में भी उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। कहना गलत नहीं होगा कि कप्तान शुभमन गिल को उस प्लेयर्स पर जरा सा भी तरस नहीं आया।
कुलदीप यादव नहीं खेल पाए इस सीरीज में एक भी मुकाबला
टीम इंडिया के इंग्लैंड के दौरे के दौरान तीन खिलाड़ी सबसे ज्यादा दुर्भाग्यशाली रहे। कुलदीप यादव को एक भी मुकाबला नहीं मिला। जबकि पूरी उम्मीद जताई जा रही थी कि कुछ मैच तो कुलदीप को मिलेंगे ही। सबसे ज्यादा बुरा तो अर्शदीप सिंह और अभिमन्यु ईश्वरन के साथ हुआ। दोनों खिलाड़ी इस उम्मीद के साथ इंग्लैंड गए थे कि इस सीरीज में उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा, लेकिन कप्तान गिल की सोच शायद कुछ अलग रही होगी। बीच सीरीज में अंशुल कम्बोज को बुलाकर डेब्यू करा दिया गया, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, लेकिन अर्शदीप सिंह पूरी सीरीज अपनी बारी का इंतजार ही करते रह गए।
अभिमन्यु ईश्वरन तो ट्रेवलिंग रिजर्व बनकर रह गए हैं
अभिमन्यु की तो बात ही अलग है। वे तो दो सीरीज से लगातार भारतीय टीम के साथ ट्रेवल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक डेब्यू नहीं मिल पाया है। तीसरे नंबर पर कोई भी बल्लेबाज आशा के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा है, लेकिन इसके बाद भी गिल ने ये नहीं सोचा कि अभिमन्यु को भी एक मौका दिया जाए, ताकि पता चले कि डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब रन बनाने वाले अभिमन्यु इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसी बल्लेबाजी करते हैं।
जगदीशन को बुलाया तो गया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं मिला मौका
ऋषभ पंत के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के बाद अचानक जगदीशन को बुलावा भेजा गया, वे जल्दी इंग्लैंड पहुंच भी गए, इसके बाद जब आखिरी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया गया तो पता चला कि उसमें ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है। वे भी डेब्यू की उम्मीद में इंग्लैंड गए थे, लेकिन उन्हें बाहर ही बैठना पड़ा। ये बात सही है कि प्लेइंग इलेवन चुनना कप्तान का विशेषाधिकार होता है, लेकिन कप्तान को चाहिए कि सभी खिलाड़ियों को पूरा मौका दिया जाए, ताकि पता चल सके कि कौन अच्छा खेल रहा है और कौन नहीं। इस बार शायद इस बात की कमी नजर आई।