एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ट्राई सीरीज का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 141 रन बनाए। ऐसे में लगा कि अफगानिस्तानी बल्लेबाज इस टारगेट को चेज कर सकते हैं। लेकिन पाकिस्तानी बॉलर मोहम्मद नवाज कुछ और ही सोचकर मैदान पर आए थे। उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और हैट्रिक लेकर अफगानिस्तान के बैटिंग ऑर्डर की कमर ही तोड़ दी।
नवाज ने पांचवें ओवर में झटके दो विकेट
मोहम्मद नवाज ने पाकिस्तानी टीम के लिए छठा ओवर किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने दरवेश रसूली को LBW आउट किया। इसके बाद आखिरी गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई को विकेटकीपर मोहम्मद हैरिस के हाथों कैच आउट करवाया। फिर उनका ओवर समाप्त हो गया और वह लगातार दो गेंदों में दो विकेट ले चुके थे।
7वें ओवर में पूरी की मोहम्मद नवाज ने हैट्रिक
इसके बाद मोहम्मद नवाज मैच में 7वां ओवर फेंकने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर इब्राहिम जादरान को आउट कर दिया। इस तरह से उन्होंने लगातार तीन गेंदों में 3 विकेट हासिल किए और उनकी हैट्रिक पूरी हो गई। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बने हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी पाकिस्तानी स्पिनर नहीं कर पाया था।
मोहम्मद नवाज ने मैच में कातिलाना गेंदबाजी का नमूना पेश किया है। उन्होंने मैच में चार ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। वह पाकिस्तान के लिए T20I में हैट्रिक लेने वाले कुल तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले फहीम अशरफ और मोहम्मद हसनैन T20I क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके हैं। ये दोनों फास्ट बॉलर्स थे।
ऐसा रहा है मोहम्मद नवाज का T20I करियर
मोहम्मद नवाज ने पाकिस्तानी टीम के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 71 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 638 रन बनाए हैं और 70 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें:
फाइनल मुकाबले से पहले ही स्क्वाड में हुआ बड़ा फेरबदल, इन 2 प्लेयर्स की अचानक हुई एंट्री
साउथ अफ्रीका को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, इंग्लैंड ने तोड़ा भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड