Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद शमी ने अजीत अगरकर पर साधा निशाना, कहा- सेलेक्टर्स को फिटनेस अपडेट देना मेरा काम नहीं

मोहम्मद शमी ने अजीत अगरकर पर साधा निशाना, कहा- सेलेक्टर्स को फिटनेस अपडेट देना मेरा काम नहीं

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पर निशाना साधा है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच मार्च 2025 में खेला था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 14, 2025 09:16 pm IST, Updated : Oct 14, 2025 09:16 pm IST
Mohammed Shami- India TV Hindi
Image Source : AP मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज से नजरअंदाज किया गया। इस बीच टीम इंडिया से लगातार बाहर रहने के बाद मोहम्मद शमी ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। शमी ने कहा कि रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए उनकी उपलब्धता साबित करती है कि वह फिट हैं और इस बारे में चयन समिति को अपडेट करना उनका काम नहीं है।

मैं मैच 50 ओवर का मैच खेल सकता हूं- मोहम्मद शमी

न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से ईडन गार्डन्स में उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल के पहले रणजी मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। अगर फिटनेस का कोई मुद्दा होता तो मैं यहां बंगाल के लिए नहीं खेल रहा होता। इस दौरान उनसे ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिलने के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे इस पर बात करके विवाद खड़ा करने की जरूरत नहीं है। अगर मैं चार दिवसीय (रणजी ट्रॉफी) खेल सकता हूं तो मैं 50 ओवरों का क्रिकेट भी खेल सकता हूं।

शमी ने फिटनेस अपडेट को लेकर दिया बड़ा बयान

शमी ने कहा कि चयनकर्ताओं को अपनी फिटनेस की जानकारी देना उनका काम नहीं है। गौरतलब है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम की घोषणा के बाद कहा था कि उनके पास शमी की फिटनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अपडेट देने की बात करें तो अपडेट देना या अपडेट मांगना मेरी जिम्मेदारी नहीं है। अपनी फिटनेस के बारे में अपडेट देना मेरा काम नहीं है। तेज गेंदबाज ने कहा कि मेरा काम एनसीए (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस - सीओई) जाना, तैयारी करना और मैच खेलना है। वो उनकी बात है, उन्हें कौन अपडेट देता है, किसने नहीं दिया। यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है।

आपको बता दें कि शमी भारत के लिए 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि जब भी सेलेक्टर्स चाहेंगे, मैं खेलने के लिए तैयार हूं। शमी ने कहा कि वह अब भी घरेलू क्रिकेट को महत्व देते हैं क्योंकि इससे किसी भी क्रिकेटर की असली परीक्षा होती है।

यह भी पढ़ें

ईशान किशन से लेकर मोहम्मद शमी तक, इन प्लेयर्स पर रहेंगी निगाहें, कहां देख पाएंगे Ranji Trophy की Live Streaming

क्या रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लेंगे वनडे से संन्यास? राजीव शुक्ला ने कह दी बड़ी बात

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement