एशिया कप 2025 में बांग्लादेश का अगला मैच भारत से होगा। यह मुकाबला 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका होगा। वह एक विकेट लेकर बांग्लादेश के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। वहीं उनके पास टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी से आगे निकलने का मौका होगा।
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के लिए T20Is में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो वहां शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान दोनों ही खिलाड़ी 149 विकेट के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर तस्कीन अहमद का नाम है। उन्होंने T20Is में 99 विकेट हासिल किए हैं। मेहदी हसन मिराज लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 61 विकेट लिए हैं। वहीं शोरिफुल इस्लाम ने इस फॉर्मेट में 58 विकेट चटकाए हैं और वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। भारत के खिलाफ मैच में एक विकेट लेते ही वह बांग्लादेश के लिए T20Is में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
T20Is में ईश सोढ़ी से आगे निकल सकते हैं मुस्तफिजुर रहमान
वहीं टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो वहां मुस्तफिजुर रहमान फिलहाल पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 149 विकेट चटकाए हैं और शाकिब अल हसन के नाम भी इस फॉर्मेट में 149 विकेट दर्ज हैं। T20Is में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम है, उन्होंने 103 मैचों में 173 विकेट चटकाए हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउदी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 126 मैचों में 134 विकेट चटकाए हैं। वहीं ईश सोढ़ी ने 126 मैचों में 150 विकेट लिए हैं और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। अगले मैच में दो विकेट लेकर रहमान ईश सोढ़ी से आगे निकलकर लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं।
T20I में मुस्तफिजुर रहमान के आंकड़े कैसे हैं?
T20I में मुस्तफिजुर रहमान के आंकड़ों की बात करें तो वहां उन्होंने 117 T20I मैचों में 20.57 की औसत से 149 विकेट लिए हैं, जिसमें तीन बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/10 विकेट का रहा है। इसके अलावा रहमान ने 15 टेस्ट में 31 और 112 वनडे में 175 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें
श्रीलंका के बल्लेबाज का एशिया कप में बड़ा कारनामा, विराट के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
लिटन दास T20I क्रिकेट में बन गए नंबर-1, एक झटके में ध्वस्त हुआ शाकिब अल हसन का कीर्तिमान