Saturday, April 27, 2024
Advertisement

5 विकेट हॉल लेने में इस बॉलर ने अश्विन को छोड़ा पीछे, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हो गया बड़ा खेल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5 विकेट हॉल लेने के मामले में एक स्टार खिलाड़ी ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे कर दिया है। ये खिलाड़ी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है।

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: March 03, 2024 11:45 IST
Ravichandran Ashwin- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ravichandran Ashwin

World Test Championship: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धमाकेदार अंदाज में न्यूजीलैंड को 172 रनों से हरा दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक स्टार बॉलर ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस बॉलर ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया और सभी का दिल जीत लिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन को पीछे कर दिया है। 

इस खिलाड़ी ने किया कमाल

नाथन लायन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले बॉलर बन गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पीछे कर दिया है। नाथन लायन ने WTC के इतिहास में अभी तक 10 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं। अश्विन ने 9 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं। पैट कमिंस तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज: 

नाथन लायन- 10 बार 

रविचंद्रन अश्विन- 9 बार 
पैट कमिंस- 8 बार
जसप्रीत बुमराह- 7 बार 
टिम साउदी- 6 बार 

ऑस्ट्रेलिया को जिताए कई मैच

नाथन लायन की गिनती दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मैच जिताए हैं। लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2011 में डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 128 टेस्ट मैचों में 527 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 29 वनडे मैचों में उनके नाम 29 विकेट दर्ज हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कैमरून ग्रीन ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 174 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। नाथन लायन ने मैच में 10 विकेट हासिल किए। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीतने में सफल रही। 

यह भी पढ़ें: 

करियर में 13वीं बार इस खिलाड़ी के सिर पर लगी गेंद, रिटायर हर्ट होकर लौटा पवेलियन

धर्मशाला में कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया ये कमाल, इस बार हो सकता है संभव

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement