Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नितीश के शतक पर तेंदुलकर ने बांधे तारीफों के पुल, BCCI ने किया ट्वीट-फायर नहीं वाइल्डफायर है

नितीश के शतक पर तेंदुलकर ने बांधे तारीफों के पुल, BCCI ने किया ट्वीट-फायर नहीं वाइल्डफायर है

Nitish Reddy Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नितीश रेड्डी ने कमाल की बल्लेबाजी की है और उन्होंने बेहतरीन शतक लगाते हुए टीम इंडिया को संकट से निकाला है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 28, 2024 03:37 pm IST, Updated : Dec 29, 2024 02:28 pm IST
नितीश कुमार रेड्डी- India TV Hindi
Image Source : AP नितीश कुमार रेड्डी

Nitish Reddy Maiden Test Century: नितीश रेड्डी ने बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बना लिया है और दमदार शतक लगाया। पहले तो उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया। उन्होंने सुंदर के साथ 127 रनों की साझेदारी की। उनकी वजह से टीम इंडिया ने अभी तक 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं और नितीश 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनके शतक जड़ते ही दिग्गज प्लेयर्स ने उनकी तारीफ की है। 

सचिन तेंदुलकर ने बांधे तारीफों के पुल

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि नितीश रेड्डी ने पहले ही टेस्ट में मुझे प्रभावित किया था। उनका धैर्य और स्वभाव पूरे समय प्रदर्शित रहा है। आज  इस सीरीज में एक अहम पारी खेलकर एक पायदान ऊपर पहुंच गए हैं। 

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने नितीश रेड्डी के लिए ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप पर बहुत ज्यादा गर्व है। जनता की मांग पर यह युवा खिलाड़ी बहुत ही अच्छा खेला है। 

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने लिखा है कि यह युवक लगातार प्रभावित कर रहा है। उनकी कॉम्पैक्ट तकनीक, साहसी रवैया और यह सभी एक अच्छे टेस्ट बल्लेबाज बनने के प्रभावशाली गुण हैं। नितीश आपने बहुत अच्छा खेला। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी नितीश रेड्डी के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि फायर नहीं वाइल्डफायर है। उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है और यह उनके लिए कितना अच्छा मंच है। वह अब मौजूदा बीजीटी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 

शतक लगाने पर मोहम्मद शमी ने दी बधाई

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि नीतीश कुमार रेड्डी को पहला शतक बनाने पर बधाई। यह उल्लेखनीय उपलब्धि कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है। हम आपके करियर में और अधिक सफलताएं देखने के लिए उत्सुक हैं। हम सभी को प्रेरणा देते रहें।

नितीश-सुंदर ने टीम इंडिया को संकट से निकाला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। जब वह कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल, विराट कोहली और ऋषभ पंत भी बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। ऐसे में टीम इंडिया 221 रनों पर ही 7 विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया को संकट से उबारा। सुंदर ने 50 रनों का योगदान दिया। वहीं नितीश अभी 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement