Saturday, June 15, 2024
Advertisement

रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के आलोचकों को दिया करारा जवाब, ये बात कह चौंका दिया

विराट कोहली को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि यहां के लोग विराट कोहली को नेशनल टीम में नहीं चुनने के कारण क्यो ढूंढते हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: May 22, 2024 15:18 IST
virat kohli - India TV Hindi
Image Source : GETTY रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के आलोचकों को दिया करारा जवाब

Ricky Ponting on Virat Kohli: विराट कोहली आज की तारीख में खेल जगत के इतने बड़े नाम हो चुके हैं कि किसी ना किसी वजह से वे चर्चा में रहते ही हैं। जब टीम इंडिया का ऐलान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नहीं हुआ था, तब चर्चांए आम थी कि विराट कोहली को शायद स्क्वाड में जगह​ ना मिले। लेकिन जब टीम सामने आई तो उसमें कोहली का नाम शामिल था। इसके बाद उन आलोचकों के मुंह बंद हो गए। इस बीच कोहली को लेकर जो कुछ भी हो रहा है, उस पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे और इस वक्त आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के तौर पर नजर आ रहे रिकी पोंटिग ने बड़ी बात कही है। 

कोहली पर क्या बोले पोंटिंग 

रिकी पोंटिंग ने कहा कि वे इस बात को लेकर हैरान हैं कि भारत में लोग विराट कोहली को नेशनल टीम में नहीं चुनने के कारण क्यों ढूंढते हैं। उनका कहना है कि यह करिश्माई बल्लेबाज टी20 विश्व कप के लिए उनकी पहली पसंद है। रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारत में लोग यह जताने की कोशिश में रहते हैं कि वह टी20 क्रिकेट में बाकियों की तरह कोहली बेहतरीन नहीं है। 

पोंटिंग बोले, कोहली और रोहित करें पारी का आगाज 

अब आईपीएल अपने समापन की ओर आगे बढ़ रहा है। 26 मई को इसका नया चैंपियन मिल जाएगा। इस बीच आने वाले वक्त में सभी की नजर टी20 वर्ल्ड कप पर होने वाली है। इस बीच कोहली की भूमिका वर्ल्ड कप में क्या होगी, इसको लेकर भी पोंटिंग ने अपनी बात रखी है। पोंटिंग का मानना है कि टी20 विश्व कप में कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव बाकी बल्लेबाज बाद में तेजी से रन बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी टीम में हैं, ऐसे में सलामी जोड़ी को लेकर फैसला लेना होगा, लेकिन उनकी पसंद कोहली और रोहित होंगे। 

औसत से ज्यादा स्ट्राइक रेट पर जोर 

पोंटिंग ने यह भी कहा कि आजकल क्रिकेट में औसत से अधिक तरजीह स्ट्राइक रेट को मिल रही है, लेकिन भारतीय टीम के लिए कोहली की उपयोगिता को कमतर नहीं आंका जा सकता। उन्होंने कहा कि तीन या चार साल पहले टीमें सोचती थी कि टॉप आर्डर पर कोई बल्लेबाज 80 या 100 रन बना ले, भले ही इसके लिए 60 गेंद खेल जाए, लेकिन अब टीमें चाहती है कि बल्लेबाज 15 गेंद में 40 रन बना दे। मेरा मानना है कि दबाव के क्षणों में बड़े मैचों में विराट कोहली जैसा क्रिकेटर ही चाहिए। 

आईपीएल ऑरेंज कैप की रेस में कोहली सबसे आगे 

विराट कोहली इस वक्त आईपीएल खेल रहे हैं और उनकी टीम आरसीबी प्लेऑफ में भी पहुंच गई है, जहां एलिमिनेटर में उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस साल के आईपीएल में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि वे इस बार विजेता बनेंगे। लेकिन उनके लिए इससे ज्यादा अहम ये बात होगी कि आरसीबी की टीम ट्रॉफी अपने नाम करे। इस बार कोहली के बल्ले से रन तो बन ही रहे हैं, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी काफी उम्दा है। ऐसे में आईपीएल के बाद सभी की नजरें इस पर होंगी कि वे टी20 वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

(pti inputs)

यह भी पढ़ें 

टूटने वाला है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड! इंग्लैंड का बल्लेबाज कर सकता है करिश्मा

बाबर आजम के निशाने पर ​बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बन सकते हैं दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement