Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. और गर्माया CSK-डेवाल्ड ब्रेविस विवाद, फ्रेंचाइजी के बाद अब अश्विन ने फिर से दिया बड़ा बयान

और गर्माया CSK-डेवाल्ड ब्रेविस विवाद, फ्रेंचाइजी के बाद अब अश्विन ने फिर से दिया बड़ा बयान

सीएसके ने आईपीएल 2025 के बीच सीजन में तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर ब्रेविस को टीम में शामिल किया था। सीएसके ने 2.2 करोड़ रुपये में ब्रेविस को अपनी टीम में शामिल किया था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Aug 17, 2025 11:59 am IST, Updated : Aug 17, 2025 11:59 am IST
Dewald Brevis-R Ashwin- India TV Hindi
Image Source : GETTY ब्रेविस-आर अश्विन

हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने IPL 2025 के बीच सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा डेवाल्ड ब्रेविस के खरीदे जाने को लेकर बड़ा बयान दिया था। उनके इस बयान को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा, जिसे देखने के बाद चेन्नई को फ्रेंचाइजी को खुद सामने आकर बड़ा बयान देना पड़ा। उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस की खरीद पर खुलकर बात की है। 38 वर्षीय अश्विन ने कहा कि इसमें किसी की कोई गलती नहीं थी, और चोट के कारण खिलाड़ियों का रिप्लेस होना यह इस लीग में एक आम बात रही है।

ब्रेविस मामले पर अब अश्विन ने क्या कहा?

CSK का बयान सामने आने के बाद अब अश्विन ने इस मामले पर सफाई दी है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हम ऐसे दौर में जी रहे हैं जहां हमें सच्ची कहानियों पर भी स्पष्टीकरण देना पड़ता है। ऐसे में, यह थोड़ा मुश्किल है। लेकिन मैं इस पर बात नहीं करूंगा। यहां किसी की कोई गलती नहीं है। इस मामले पर सफाई इसलिए दी गई है क्योंकि बहुत से लोगों को संदेह है। मुद्दा यह है कि खिलाड़ी की कोई गलती नहीं है, फ्रेंचाइजी की कोई गलती नहीं है, और शायद गवर्निंग बॉडी की भी कोई गलती नहीं है। हम सभी को यह समझना होगा कि अगर किसी फ्रैंचाइजी को किसी खिलाड़ी की जरूरत होती है, तो फ्रैंचाइजी उस खिलाड़ी या खिलाड़ी के एजेंट से बात करती है और बीसीसीआई से कहती है, देखिए, हमारा ये खिलाड़ी चोटिल है, हमें एक और खिलाड़ी चाहिए। मामला यहीं खत्म हो जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल या जिन्हें मंजूरी देनी होती है, वे मंजूरी दे देते हैं और खिलाड़ी आकर खेलता है। अगर यहां कोई गलती होती, तो वह खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के साथ नहीं जुड़ा होता। यह ब्रेविस के बारे में नहीं है, आमतौर पर ऐसा ही होता है। एक और बात है जो मैं समझाना चाहता हूं। वीडियो में मेरा इरादा यह बताना था कि ब्रेविस कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।

रिप्लेसमेंट में जो फ्लेक्सिबिलिटी है, उसका हर कोई फायदा उठा रहा है- आर अश्विन

अंत में उन्होंने कहा कि तो अगर इसमें कुछ गड़बड़ है, तो इसे मंजूरी नहीं मिलेगी। इसीलिए, शायद, उस ट्वीट में जो कहा गया था कि यह क्लॉज है, वह पूरी तरह से सही है। आईपीएल में चोट के कारण रिप्लेसमेंट में जो फ्लेक्सिबिलिटी है, उसका हर कोई फायदा उठा रहा है। सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ने ही रिप्लेसमेंट नहीं चुना है कई और टीमें भी हैं। आरसीबी ने पहले क्रिस गेल को लिया था, और वह सुपरस्टार बन गए। चोट के कारण रिप्लेसमेंट आईपीएल का एक आम बात है, और उसमें भी, नियमों में जो फ्लेक्सिबिलिटी है, आप उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement