रविचंद्रन अश्विन ने जब साल 2024 के आखिर में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था तो इस समय सभी को उम्मीद थी कि वह आईपीएल में अगले कुछ साल तक खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि अश्विन के लिए साल 2025 का आईपीएल सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा जिसके बाद उनको चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से अगले सीजन से पहले रिलीज करने की भी खबरें सामने आ रही थी। अश्विन ने इन सभी खबरों पर उस समय विराम लगा दिया जब उन्होंने आईपीएल से भी अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। वहीं इसी के बाद से अश्विन के विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने की चर्चा भी देखने को मिल रही है, जिसमें अब ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग का नाम भी शामिल हो गया है।
बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं अश्विन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के टॉड ग्रीनबर्ग ने क्रिकबज को दिए अपने बयान में बताया कि रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी को बिग बैश लीग में लाना हमारे लिए कई तरीके से खास हो सकता है। अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद विदेशी लीग में खेलने के संकेत दिए थे। वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं जिनके बीबीएल में खेलने से इस लीग का रोमांच और भी बढ़ जाएगा। अगर अश्विन बिग बैश लीग में खेलते हैं तो वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी होंगे जो इस टी20 लीग में हिस्सा लेंगे। अश्विन को बीबीएल में खिलाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ नए तरीके खोज रहे हैं, जिसके लिए वह क्लबों और हितधारकों से चर्चा भी कर रहे हैं।
अश्विन को वॉर्नर की तरह मिल सकती है हर मैच की फीस
बीबीएल में डेविड वॉर्नर को हर मैच खेलने के लिए लगभग 80000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर मिलते हैं। वहीं अश्विन को इस टी20 लीग में खिलाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसी फॉर्मूले को अपना सकता है, जिसमें उन्हें भी हर मैच के लिए मोटी रकम मिल सकती है। बता दें कि अश्विन को टी20 क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव हासिल है जिसमें आईपीएल में उन्होंने 17 सीजन में खेलते हुए 221 मैच खेले हैं और उसमें 187 विकेट हासिल कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा से पहले 21 खिलाड़ी कर चुके हैं ये कारनामा, नंबर 1 पर हैं जैक कैलिस
रॉबिन उथप्पा का बड़ा खुलासा, कहा- उनके और विराट कोहली के रिश्तों में आई दरार