Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: ऋषभ पंत के सामने मुंह ताकते रह गए इंग्लिश बॉलर्स, गेंद को गोली की रफ्तार से भेजा बाउंड्री पार

VIDEO: ऋषभ पंत के सामने मुंह ताकते रह गए इंग्लिश बॉलर्स, गेंद को गोली की रफ्तार से भेजा बाउंड्री पार

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने अभी तक बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jul 05, 2025 05:55 pm IST, Updated : Jul 05, 2025 06:20 pm IST
Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : GETTY ऋषभ पंत

इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में फिलहाल भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। इस पारी में टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत शानदार लय में नजर आ रहे हैं। पंत फिलहाल 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं। अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शॉट्स लगाए हैं, जिसे देखकर भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज उस शॉट को देखकर बस मुंह ही ताकते रहे।

ऋषभ पंत ने जोश टंग के खिलाफ लगाए कुछ बेहतरीन शॉट्स

ऋषभ पंत जब दूसरी इनिंग में बैटिंग करने के लिए आए तब उन्होंने अपनी पारी की चौथी ही गेंद पर जोरदार सिक्स लगाया। उस शॉट को देखने के बाद इंग्लिश गेंदबाज जोश टंग का कॉन्फिडेंस मानो हिल गया। इसके बाद उन्होंने जोश टंग के खिलाफ एक और सिक्स लगाया, जिसे देख स्टैंड्स में मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे। ये दोनों ही शॉट ऋषभ पंत के बल्ले से लगने के बाद मानो गोली की रफ्तार से बाउंड्री पार गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ऋषभ पंत के हाथ से छूटा बल्ला

पंत की बल्लेबाजी के दौरान एक और मजेदार घटना घटी। दरअसल पारी के 34वें ओवर की चौथी गेंद पर वह बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन इस दौरान उनका बल्ला उनके हाथ से छूट गया और वह काफी दूर जाकर गिरा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पंत के साथ बैटिंग के दौरान इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती है।

लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में पंत ने जड़ा था शतक

पंत एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे। पहली पारी में उन्होंने 42 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अब तक जबरदस्त बल्लेबाजी की है। इससे पहले लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ऋषभ पंत ने शतक लगाया था। वहां उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए थे। फिलहाल टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए हैं। पंत 35 गेंदों में 41 और शुभमन गिल 41 गेंदों में 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत के पास फिलहाल 357 रनों की बढ़त है।

यह भी पढ़ें

और कितने मौके चाहिए इस खिलाड़ी को, एक बार फिर सभी को बुरी तरह से किया निराश

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में विस्फोटक बैटिंग से मचाया तांडव, जड़ा यूथ वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement