भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स हैं। पिछले 35 T20I मैचों से शिवम भारतीय टीम के लिए बेहद लकी रहे हैं।
भारतीय टीम के लिए जीत चुके हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब
शिवम दुबे ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2019 में डेब्यू किया था। इसके बाद खराब फॉर्म की वजह से वह टीम से बाहर हो गए। फिर उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया और बड़े मैच विनर बनकर उभरे। इसके बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हो गई और वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
शिवम दुबे को पिछले 35 T20I मैचों में नहीं मिली हार
शिवम दुबे ने भारतीय टीम के लिए, जो पिछले 35 T20I मैच खेले हैं। उन सभी में भारत को जीत मिली है और वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े लकी चार्म साबित हुए हैं। ऐसे में अगर उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खिलाया जाता है, तो भारतीय टीम की जीत लगभग पक्की है। शिवम ने भारतीय टीम के लिए अभी तक कुल 40 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 548 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं और 63 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है।
भारत ने 8 बार जीता है एशिया कप का खिताब
टी20 एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद सुपर-4 में 6 विकेट से पटखनी दी थी। अब फाइनल में भारतीय टीम एक बार फिर पड़ोसी पाकिस्तान को धूल चटाना चाहेगी। भारत ने अभी तक कुल 8 बार एशिया कप का खिताब जीता है। वहीं पाकिस्तानी टीम सिर्फ दो बार ही खिताब जीत पाई है।
यह भी पढ़ें:
अभिषेक शर्मा क्या खेलेंगे आज का मुकाबला! भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप की फाइनल टक्कर
कितनी बार एशिया कप का फाइनल खेल चुकी हैं भारत और पाकिस्तान की टीमें, इतनी बार मिली है जीत और हार