Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PBKS vs MI: कोई नहीं कर पाया ऐसा कारनामा, श्रेयस अय्यर के पास नया इतिहास रचने का मौका

PBKS vs MI: कोई नहीं कर पाया ऐसा कारनामा, श्रेयस अय्यर के पास नया इतिहास रचने का मौका

IPL 2025 के दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। मुंबई इंडियंस 5 बार IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी है। हालांकि, पंजाब अभी तक खिताब से दूर है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 01, 2025 06:34 pm IST, Updated : Jun 01, 2025 06:34 pm IST
Shreyas Iyer- India TV Hindi
Image Source : GETTY श्रेयस अय्यर

IPL 2025 का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार को टूर्नामेंट का दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा, जिसमें मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले की जीत टीम को सीधे फाइनल में पहुंचा देगी, जहां पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने अपनी जगह बना रखी है। पंजाब किंग्स को पहले क्वालिफायर में आरसीबी के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस  को हराकर इस मुकाम तक का सफर तय किया है। अब दोनों ही टीमों की निगाहें फाइनल की टिकट पर टिकी हैं।

11 साल बाद इतिहास रचने का मौका

पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम ने IPL के पहले सीजन यानी 2008 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद लंबे इंतजार के बाद 2014 में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, उस सीजन में पंजाब खिताब जीतने से चूक गई थी। अब 11 साल बाद एक बार फिर टीम के पास फाइनल में पहुंचने और खिताबी जीतने का बेहतरीन मौका है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस सीजन पंजाब किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लीग स्टेज में टीम ने 14 मैचों में 19 पॉइंट्स के साथ टॉप पर फिनिश किया। आज अगर श्रेयस अय्यर अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाने में कामयाब हो जाते हैं, तो IPL में एक नया इतिहास बन जाएगा।

अय्यर रचेंगे नया इतिहास 

दरअसल, अय्यर के पास IPL में तीसरी टीम को फाइनल में पहुंचाने का शानदार मौका है। इससे पहले वो 2 अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचा चुके हैं। IPL 2020 में उन्होंने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था लेकिन टीम खिताब जीतने से चूक गई थी। इसके बाद अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR की टीम पिछले सीजन न केवल फाइनल में पहुंची बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब भी अपने नाम किया। अब उनके पास तीसरी टीम को फाइनल में पहुंचाने के साथ ही IPL में नया इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है। हालांकि, प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस को हराना अय्यर की टीम के लिए आसान नहीं होगा। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement