Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एक ही मैच में दिखा जलवा, फिर चारोखाने चित्त हो गया ये बल्लेबाज

एक ही मैच में दिखा जलवा, फिर चारोखाने चित्त हो गया ये बल्लेबाज

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज अब अपने समापन पर है, लेकिन यशस्वी जायसवाल केवल एक ही शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 31, 2025 05:12 pm IST, Updated : Jul 31, 2025 05:12 pm IST
yashasvi jaiswal- India TV Hindi
Image Source : GETTY यशस्वी जायसवाल

India vs England: भारतीय टीम इस वक्त टेस्ट में जीत के लिए तरस रही है। इंग्लैंड में उन्हें फ्लैट पिच मिली, इसके बाद भी कुछ बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं। सीरीज के पहले ही मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया था। इससे लगा कि सीरीज में वे खूब रन बनाने जा रहे हैं, लेकिन एक ही मैच के बाद जायसवाल के बल्ले में जंग लग गई और उनके बल्ले से रन आने बंद हो गए। सीरीज के आखिरी मैच की पहली पारी में भी वे जल्द ही आउट होकर चले गए। 

पहले टेस्ट में जायसवाल ने लगाया था शतक

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने कमाल की 101 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उसी मैच की दूसरी पारी में वे केवल चार रन बनाकर आउट हो गए। सीरीज के दूसरे मैच में जायसवाल ने 87 रन बनाए, लेकिन उसके बाद दूसरी पारी में फिर से 28 ही रन बनाकर चलते बने। 

अब बल्ला चलना हो गया है बंद

सीरीज का तीसरा मैच यशस्वी जायसवाल के लिए काफी खराब गया। लॉर्ड्स में जायसवाल पहली पारी में केवल 13 रन और दूसरी में बिना खाता खोले यानी शून्य पर आउट हो गए थे। सीरीज के तीसरे मैच की पहली पारी में जायसवाल ने 58 रन जरूर बनाए, लेकिन इसी मैच की दूसरी पारी में फिर से उनका खाता नहीं खुला। इसके बाद जब सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेला गया तो जायसवाल केवल दो रन बनाकर आउट हो गए। 

जायसवाल की बल्लेबाजी में दिखी गंभीरता की कमी

यशस्वी जायसवाल के बारे में कहा जाता है कि वे एक बार ​क्रीज पर टिक जाएं तो फिर उन्हें आउट करना आसान नहीं होता, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कई बार छोटी छोटी पारियां खेलीं, लेकिन वे लंबी पारी नहीं खेल पाए, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। इस पूरी सीरीज की दूसरी पारी में तो जायसवाल कब आए और कब चले गए, ये भी पता नहीं चल रहा था। अब देखना होगा कि इसी सीरीज की दूसरी पारी में वे क्या कुछ करते हैं। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement