India vs England: भारतीय टीम इस वक्त टेस्ट में जीत के लिए तरस रही है। इंग्लैंड में उन्हें फ्लैट पिच मिली, इसके बाद भी कुछ बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं। सीरीज के पहले ही मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया था। इससे लगा कि सीरीज में वे खूब रन बनाने जा रहे हैं, लेकिन एक ही मैच के बाद जायसवाल के बल्ले में जंग लग गई और उनके बल्ले से रन आने बंद हो गए। सीरीज के आखिरी मैच की पहली पारी में भी वे जल्द ही आउट होकर चले गए।
पहले टेस्ट में जायसवाल ने लगाया था शतक
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने कमाल की 101 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उसी मैच की दूसरी पारी में वे केवल चार रन बनाकर आउट हो गए। सीरीज के दूसरे मैच में जायसवाल ने 87 रन बनाए, लेकिन उसके बाद दूसरी पारी में फिर से 28 ही रन बनाकर चलते बने।
अब बल्ला चलना हो गया है बंद
सीरीज का तीसरा मैच यशस्वी जायसवाल के लिए काफी खराब गया। लॉर्ड्स में जायसवाल पहली पारी में केवल 13 रन और दूसरी में बिना खाता खोले यानी शून्य पर आउट हो गए थे। सीरीज के तीसरे मैच की पहली पारी में जायसवाल ने 58 रन जरूर बनाए, लेकिन इसी मैच की दूसरी पारी में फिर से उनका खाता नहीं खुला। इसके बाद जब सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेला गया तो जायसवाल केवल दो रन बनाकर आउट हो गए।
जायसवाल की बल्लेबाजी में दिखी गंभीरता की कमी
यशस्वी जायसवाल के बारे में कहा जाता है कि वे एक बार क्रीज पर टिक जाएं तो फिर उन्हें आउट करना आसान नहीं होता, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कई बार छोटी छोटी पारियां खेलीं, लेकिन वे लंबी पारी नहीं खेल पाए, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। इस पूरी सीरीज की दूसरी पारी में तो जायसवाल कब आए और कब चले गए, ये भी पता नहीं चल रहा था। अब देखना होगा कि इसी सीरीज की दूसरी पारी में वे क्या कुछ करते हैं।