Thursday, May 09, 2024
Advertisement

जीत के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, कप्तान रहाणे पर लिया ये एक्शन

रहाणे की अगुवाई में रॉयल्स ने कल मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 14, 2018 15:59 IST
अजिंक्य रहाणे- India TV Hindi
अजिंक्य रहाणे

मुंबई: राजस्थान रायल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ कल आईपीएल के मैच में धीमी ओवरगति के लिये 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है। 

रहाणे की अगुवाई में रॉयल्स ने कल मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया। आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘‘राजस्थान रायल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर 13 मई को हुए आईपीएल मैच में धीमी ओवरगति का दोषी पाया गया ।’’

इसमें कहा गया,‘‘चूंकि इस सत्र में यह टीम का पहला अपराध था और आईपीएल की आचार संहिता के तहत रहाणे पर 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया।’’ 

रायल्स का सामना कल कोलकाता नाइट राइडर्स से ईडन गार्डंस पर होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement