Thursday, May 09, 2024
Advertisement

कार्तिक ने माना राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ उनकी टीम थी दबाव में

 कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम इस मैच में दबाव में थी। 

IANS Reported by: IANS
Published on: May 24, 2018 17:39 IST
Karthik- India TV Hindi
Karthik

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम इस मैच में दबाव में थी। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 169 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया और राजस्थान को चार विकेट पर 144 रनों पर रोक दिया। कोलकाता की यह लगातार तीसरी जीत थी। 

कार्तिक ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि लगातार तीन मैच जीतना अच्छा अहसास है, खासकर तब जब हम दबाव में थे। शुभमन गिल को इसका श्रेय जाना चाहिए जिन्होंने आउट होने से पहले कुछ अच्छे शॉट्स खेले और मेरे ऊपर से दबाव हटाया।" उन्होंने कहा, "इस तरह के मैचों में यह ज्यादा मायने रखता है कि आप का व्यवहार और भरोसा कैसा है। साथ ही यह भी देखा जाता है कि आप विपक्षी टीमों पर कितना दबाव बना सकते हैं।" 

कार्तिक ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "गेंदबाजों ने अपने खेल का स्तर ऊपर उठाया है। आज भी हमने अच्छी फील्डिंग की, जो देखना अच्छा लगता है। उन्होंने एक शॉर्ट लेग रखा और बल्लेबाज पर दबाव बनाने की कोशिश की। आपको अपने खेल की नब्ज पकड़ने की जरूरत है। हमारे लिए यहां से प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है। अगला मैच भी काफी अहम क्योंकि दो अच्छी टीमें मुकाबले में उतर रही हैं।" 

वहीं हार से निराश राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अच्छी शुरूआत के बाद मैच समाप्त करने की अपनी टीम की असमर्थता को जिम्मेदार ठहराया। रहाणे ने कहा, "निराश, खासकर हमने जिस तरह से शुरू किया और फिर जल्दी ही उनके 4-5 विकेट आउट कर दिए। कार्तिक और गिल के बीच की साझेदारी तथा रसेल का कैच टपकाना, हमें भारी पड़ गया। जब आप इस तरह की शुरूआत करते हैं, तो आम तौर पर मैच जीतना चाहते हैं।" 

कप्तान ने कहा, "जब मैं और संजू बल्लेबाजी कर रहे थे, हम सकारात्मक खेलना चाहते थे। मैंने उन्हें कहा कि मैं गेंदबाजों के बाद जाऊंगा और आप बल्लेबाजी करेंगे। लेकिन दुर्भाग्य से वह आउट हो गए। मुझे लगता है कि कुल मिलाकर हमने अच्छा क्रिकेट खेला। हमारी गेंदबाजी इस सीजन में शानदार रही है। लेकिन बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की जरूरत है।" 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement