Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. दिल्ली कैपिटल्स में कगिसो रबाडा के साथ खेलने को उत्साहित है एनरीक नोर्टजे

दिल्ली कैपिटल्स में कगिसो रबाडा के साथ खेलने को उत्साहित है एनरीक नोर्टजे

उन्होंने कहा, "मैं राबाडा के साथ खेलने को गेंदबाजी करने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि यह हमें एक अच्छी गेंजबाजी ईकाई बनाएगा।"

Reported by: IANS
Published : Aug 31, 2020 11:05 pm IST, Updated : Aug 31, 2020 11:05 pm IST
Anrich Nortje is excited to play alongside Kagiso Rabada in Delhi Capitals- India TV Hindi
Image Source : DELHI CAPITALS Anrich Nortje is excited to play alongside Kagiso Rabada in Delhi Capitals

दुबई। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरीक नोर्टजे आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने को तैयार हैं। नोर्टजे ने रविवार को टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और वह अभ्यास कर काफी खुश दिखे। आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन इस बार कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए बयान में नोर्टजे के हवाले से लिखा गया है, "बाहर आना शानदार रहा। मैं इस बात को बयां नहीं कर सकता, लेकिन ऐसा लगता था कि मैं जेल में बंद हूं।"

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : सुरेश रैना के प्रति नर्म हुआ एन श्रीनिवासन का रवैया, दे दिया ये बयान

उन्होंने कहा, "मैंने पहले दिन हल्का अभ्यास किया। धीरे-धीरे लय पकड़ूंगा, अगले कुछ दिनों में। असल के मैदान पर गेंदबाजी करना शानदार था।"

नोर्टजे दिल्ली में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के स्थान पर आए हैं। वह बीते साल कोलकाता नाइट राइडर्स में थे, लेकिन आईपीएल पदार्पण नहीं कर पाए थे।

ये भी पढ़ें - आईपीएल के आगामी सीजन में है सर्वाधिक टेलीविजन रेटिंग की उम्मीद : सौरव गांगुली

उन्होंने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के साथ अभ्यास करना शानदार है। मैं देरी से आया। जब तक मैं विमान में बैठा था, तब तक मैं आश्वस्त नहीं था कि ये चीजें हो रही हैं। अगर टूर्नामेंट आगे बढ़ता है तो मैं काफी खुश होऊंगा।"

कैपिटल्स की टीम में नोर्टजे के हमवतन कागिसो राबाडा भी हैं और वह अपने अपने साथी के साथ खेलने को लेकर उत्साहित भी हैं।

ये भी पढ़ें - गौतम गभीर ने बताया सुरेश रैना की गैरमौजूदगी में धोनी को किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

उन्होंने कहा, "मैं राबाडा के साथ खेलने को गेंदबाजी करने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि यह हमें एक अच्छी गेंजबाजी ईकाई बनाएगा। हमारे पास निश्चित तौर पर तेजी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि विकेट कैसे खेलती है, लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि सभी कप्तान अपनी टीम में कुछ तेज गेंदबाज तो चाहते ही हैं।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement