Thursday, April 25, 2024
Advertisement
Live now

IPL 2020, SRH vs KKR Highlights : फर्ग्युसन के दम पर कोलकाता ने सुपर ओवर में हैदराबाद को दी मात

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हरा दिया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 11, 2022 6:45 IST
Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders - India TV Hindi
Image Source : IPLT20 Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders IPL 2020 match srh vs kkr

SRH vs KKR IPL 2020 Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders match 35 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया। कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने हैदराबाद को भी छह विकेट पर 163 रनों पर ही रोक दिया।

हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वार्नर ने नाबाद 47 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 36 और केन विलियम्सन ने 29 रन बनाए। कोलकाता के लिए लॉकी फग्र्यूसन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उनके अलावा पैट कमिंस, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (C), जॉनी बेयरस्टो (WK), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, बासिल थम्पी

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (WK), इयोन मोर्गन (C), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

SRH 163/6 (20.0)*

KKR 163/5 (20.0)

सुपर ओवर

कोलकाता नाइटराइडर्स 3/0 (0.4)

सुपर ओवर की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं लेकिन तीसरी गेंद पर 2 रन लेने के साथ ही कोलकाता ने सुपर ओवर में मैच अपने नाम कर लिया है। 

सुपर ओवर की दूसरी गेंद : स्वीप खेलते हुए मोर्गन ने 1 रन चुराया और अब कार्तिक क्रीज पर।

सुपर ओवर की पहली गेंद : पहली गेंद पर मोर्गन ने रिवर्स स्वीप खेला लेकिन कोई रन नहीं।

सनराइजर्स हैदराबाद 2/2 (0.3) 

दूसरी गेंद पर 2 रन देने के बाद तीसरी गेंद पर फर्ग्युसन ने विकेट झटक लिया है। जीत के लिए कोलकाता को अब सिर्फ 3 रन चाहिए।

सुपर ओवर की पहली गेंद : पहली ही गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन ने विकेट झटक लिया है। वॉर्नर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए हैं।

07.32 PM  हैदराबाद ने किया स्कोर बराबर, सुपर ओवर में पहुचा मैच। आखिरी गेंद पर रसेल ने सिर्फ 1 रन दिया और हैदराबाद का स्कोर 163 रन तक ही पहुंच पाया। 

07.30 PM आखिरी 3 गेंदों पर 8 रन की दरकार और क्रीज पर है कप्तान डेविड वॉर्नर। वॉर्नर के बल्ले से निकला लगातार तीसरा चौका।

07.26 PM पहली गेंद रसेल की नो बॉल और फ्री हिट पर राशिद ने बाउंड्री की तरफ शॉट खेलकर 1 रन बटोर लिया है। दूसरी गेंद पर चौका जड़ने के साथ ही वॉर्नर 37 रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं। अगली गेंद पर भी चौका।

07.22 PM मावी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में समद बाउंड्री पर कैच दे बैठे हैं। इसके साथ ही आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 18 रन।

07.18 PM चौका! मावी अपना तीसरा ओवर लेकर आए और समद ने चौके से ओवर का स्वागत किया है। अगली गेंद पर सिंगल लेते हुए स्ट्राईक वॉर्नर को देदी है।

07.15 PM 18वें ओवर से आए सिर्फ 7 रन और अब हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए आखिरी 12 गेंदों पर 30 रन। क्रीज पर हैं वॉर्नर और समद।

07.12 PM फर्ग्युसन अपना आखिरी ओवर डाल रहे हैं और पहली 4 गेंदों पर सिर्फ 3 रन दिेए हैं। चौथी गेंद पर रसेल ने कैच छोड़ दिया है।

07.08 PM समद ने चौथी गेंद पर बटोरा चौका और इसके साथ ही हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट पर 127 रन हो गया है। इस ओवर से आए 10 रन। आखिरी के 3 ओवरों में टीम को चाहिए 37 रन।

07.05 PM वरुण चक्रवर्ती 17वां ओवर लेकर आए और वॉर्न ने तेज शॉट लगाने शुरु कर दिए हैं। हालांकि पहली 3 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बटोर सके। हैदराबाद को अब जीत के लिए 22 गेंदों में 44 रन की दरकार है।

07.02 PM शंकर के आउट होने के बाद मैदान पर आए अब्दुल समद और आते ही 76 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया है। इस छक्के के साथ हैदराबाद 117 रन के स्कोर पर पहुंचा।

06.56 PM कमिंस ने विजय शंकर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। विजय 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कमिंस को 145 गेंद बाद ये विकेट मिला है।

06.48 PM 14वें ओवर के खत्म होने के साथ ही हैदराबाद का स्कोर 100 रन पहुंच गया है। वॉर्नर 15 और शंकर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

06.45 PM 14वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ने के साथ ही वॉर्नर ने IPL में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। इस तरह वॉर्नर IPL में 5 हजार रन बनाने वाले चौथे जबकि पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।

06.43 PM कुलदीप का एक और सफल ओवर जिससे आए सिर्फ 4 रन। हैदराबाद 13 ओवर बाद 4 विकेट पर 89 रन। वॉर्नर 9 और विजय शंकर 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

06.38 PM आउट! फर्ग्युसन ने हैदराबाद को बैकफुट पर धकेला। KKR को दिलाई चौथी सफलता। मनीष पांडे 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।

06.32 PM 11वां ओवर कोलकाता के पक्ष में गया जिसमें कुलदीप यादव ने सिर्फ 6 रन दिए। कुलदीप यादव 30 सिंतबर के बाद अपना पहला ipl मैच खेल रहे हैं।

06.25 PM प्रियम के तुंरत बाद जमे हुए बल्लेबाज बेयरस्टो भी पवेलियन लौट गए हैं। चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जॉनी बेयरस्टो (36) बाउंड्री पर कैच आउट हो गए हैं।

06.22 PM फर्ग्युसन ने कोलकाता को दिलाई दूसरी सफलता।  इस बार प्रियम गर्ग बने शिकार। प्रियम कट मारने के चक्कर में 4 रन के स्कोर पर बोल्ड हो गए हैं।

06.18 PM चक्रवर्ती के दूसरे ओवर की 5वीं गेंद को बेयरस्टो ने भेजा सीमा रेखा के पार। इस चौके की मदद से बेयरस्टो का स्कोर हुआ 35 रन। हैदराबाद 8 ओवर बाद 1 विकेट पर 68 रन।

06.16 PM केन के आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं। प्रियम ने इससे पहले फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 बेहतरीन कैच लपके थे।

06.11 PM फर्ग्युसन ने हैदराबाद को दिया पहला झटका। पॉवरप्ले खत्म होने के तुंरत बाद ही हैदराबाद के केन विलियम्सन 29 रन पर कैच आउट हो गए हैं।

06.06 PM चौके के साथ छठा ओवर समाप्त। हैदराबाद का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 57 रन। केन 29 और बेयरस्टो 28 रन पर खेल रहे हैं। 

06.02 PM छठे ओवर के दूसरी गेंद पर विलियम्सन ने जड़ा छक्का। इस छक्के की मदद से केन पहुंचे 28 रन के निजी स्कोर पर।

06.00 PM बेयरस्टो ने कमिंस के दूसरे ओवर का अंत चौके के साथ किया। इसी के साथ 5 ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 46 रन। बेयरस्टो 24 और केन 22 रन पर खेल रहे हैं।

05.55 PM  चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए आंद्रे रसेल और अपने पहले ही ओवर में लुटा दिए 13 रन। इस ओवर में हैदराबाद के बेयरस्टो ने 2 और केन ने 1 चौका जड़ा।

05.52 PM  तीसरा ओवर भी मंहगा साबित हुआ जिसमें 2 चौकों की मदद से बेयरस्टो ने बटोरे 10 रन। 3 ओवर बाद हैदराबाद 22 रन बिना कोई विकेट खोए।

05.45 PM  दो लगातार चौके! केन विलिय्म्म्सन ने दूसरे ओवर में शिवम् मावी की 5वीं और अंतिम गेंद पर मारे दो शानदार चौके, ओवर से आए 10 रन।

05.41 PM पहले ओवर में कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिए सिर्फ 2 रन।

05.38 PM दूसरी पारी शुरू 

164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग में बदलाव हुआ और पहली बार इस आईपीएल में डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियम्सन जॉनी बेयरस्टो के साथ उतरें 

05.25 PM पारी की आखिरी गेंद पर मोर्गन 34 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इस तरह कोलकाता ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। दिनेश कार्तिक 29 रन बनाकर नाबाद रहे। जीत के लिए हैदराबाद को मिला है 164 रनों का लक्ष्य।

05.20 PM 20वें ओवर की चौथी गेंद को मोर्गन ने लंबे छक्के की ओर भेज दिया है। इस छक्के की मदद से कोलकाता का स्कोर160 के पार पहुंच गया है।

05.15 PM छक्के के साथ कार्तिक ने ओवर का किया अंत। 19 ओवर बाद कोलकाता 4 विकेट पर 147 रन। इस ओवर से आए कुल 14 रन।

05.10 PM 19वें ओवर का स्वागत दिनेश कार्तिक ने चौके से किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मोर्गन और कार्तिक आखिरी के 2 ओवरों में कितने रन बटोरते हैं।

05.07 PM संदीप शर्मा के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद जिसे दिनेश कार्तिक ने छक्के के लिए भेज दिया। कार्तिक के बल्ले से निकला ये पहला छक्का है। 18 ओवर बाद कोलकाता का स्कोर 4 विकेट पर 133 रन।

05.01 PM चौका! थम्पी के ओवर की तीसरी गेंद मोर्गन के बल्ले का किनारा लेते हुए पीछे चौके के लिए चली गई है। आखिरी गेंद पर कार्तिक ने चौका जड़ दिया है। इस ओवर से आए कुल 10 रन।

04.56 PM संदीप शर्मा ने अपने तीसरे ओवर में दिए सिर्फ 6 रन। कोलकाता 16 ओवर बाद 4 विकेट पर 111 रन। मोर्गन 9 और कार्तिक 3 रन पर खेल रहे हैं।

04.52 PM नटराजन ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर रसेल (9) को पवेलियन भेज दिया है। रसेल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउड्री पर शंकर के हाथों लपक लिए गए।

04.48 PM नटराइजन ने 15वें ओवर की पहली गेंद नो बॉल फेंकी जिसके बाद फ्री हिट पर चौका जड़ते हुए मोर्गन ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है।

04.40 PM आंद्रे रसेल ने आते ही चौके से अपना खाता खोला है। वहीं, दूसरे छोर पर कप्तान इयोन मार्गन आए हैं। 13 ओवर बाद कोलकाता 3 विकेट पर 93 रन।

04.38 PM शुभमन के बाद नितीश राणा (29) भी पवेलियन लौट गए हैं। विजय शंकर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में राणा को प्रियम गर्ग ने लपका।

04.35 PM राशिद खान ने केकेआर को दिया दूसरा झटका। शुभमन (39) बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बाउंड्री पर प्रियम गर्ग के हाथों कैच आउट हो गए हैं।

04.30 PM राशिद खान अपना तीसरा ओवर लेकर आए और राणा ने दूसरी गेंद पर जड़ दिया लंबा छक्का। इस छक्के की मदद से राणा का निजी स्कोर हुआ 27 रन।

04.28 PM विजय शंकर का बेहतरीन ओवर समाप्त हुआ। इस ओवर में शंकर ने दिए सिर्फ 3 रन जिसके बाद कोलकाता का स्कोर 11 ओवर बाद 1 विकेट पर 80 रन।

04.24 PM 10वें ओवर में राशिद खान महंगे साबित हुए जिसमें उन्होंने 13 रन दिए। शुभमन गिल 35 और नीतिश राणा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

04.18 PM 9वां ओवर हुआ समाप्त 

पारी के 9वें ओवर में विजय शंकर ने बिना बाउंड्री के दिए सिर्फ 7 रन। क्रीज पर नीतीश राणा और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं।

04.15 PM 8वां ओवर हुआ समाप्त 

पारी के 8वें ओवर में राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिए सिर्फ 4 रन।

04.13 PM विकेट!

पारी के 6वें ओवर में नटराजन ने अंतिम गेंद पर राहुल त्रिपाठी को किया बोल्ड, इस तरह वो 23 रन बनाकर हुए रवाना।

04.12 PM चौका!

पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में नटराजन की चौथी गेंद पर गील ने लेग साइड में मारा शानदार चौका!

04.10 PM  चौकों से भरा 5वां ओवर हुआ समाप्त 

5वें ओवर में केकेआर के गिल ने मारे शानदार तीन चौके, इस तरह थंपी के ओवर से आए 14 रन।  

04.02 PM गिल ने बदला गियर 

पहला चौका आने के बाद 5वें ओवर में गिल ने खोले हाथ और थम्पी की दूसरी और तीसरी गेंद पर मारे दो लगातार चौके!

03.58 PM भाग्यशाली चौका

पारी के पांचवे ओवर में बेसिल थम्पी की पहली गेंद ने गिल के बल्ले का बाहरी किनारा लिया विकेट कीपर के पास से चार रन के लिए गई, इस तरह गिल को मिला लकी चौका।

03.52 PM चौथा ओवर हुआ समाप्त

पारी के चौथे ओवर में राहुल त्रिपाठी ने हैदराबाद के टी नटराजन की अंतिम गेंद पर मारा शानदार चौका, इस तरह ओवर में एक चौके और एक छक्के के साथ आए 14 रन।   

03.48 PM छक्का! पारी के चौथे ओवर में नटराजन की दूसरी गेंद पर सामने की दिशा में राहुल ने मारा शानदार छक्का!

03.43 PM तीसरा ओवर! पारी के तीसरे ओवर में संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिए सिर्फ 4 रन।  

03.40 PM दूसरा ओवर! पारी के दूसरे ओवर में बेसिल थम्पी ने की शानदार गेंदबाजी और लकी रहे शुभमन गिल, राशिद खान ने उनका सिम्पल कैच छोड़ा। इस तरह ओवर से आए 6 रन। 

03.33 PM पहला चौका! केकेआर के लिए पहले ओवर में संदीप की तीसरी गेंद पर ऑफ साइड में बेहतरीन टाइमिंग के साथ राहुल त्रिपाठी ने मारा शानदार चौका।

03.30 PM कोलकाता नाईट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी मैदान में उतरें, हैदराबाद के लिए पहला ओवर ला रहे हैं संदीप शर्मा। 

03.10 PM कोलकाता नाईट राइडर्स प्लेइंग इलेवन 

03.02 PM डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, दोनों टीमों में दो-दो बदलाव हुए हैं।

02.59 PM टॉस के लिए मैदान पर उतरे डेविड वॉर्नर और इयोन मॉर्गन

02.57 PM -  

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement