Friday, April 26, 2024
Advertisement

IPL 2020 : वीरेंद्र सहवाग ने क्रिस गेल को बताया 'एंटरटेनमेंट का बाप', कर दी ब्रैडमैन से उनकी तुलना

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा "'टी20 का ब्रैडमैन है क्रिस गेल, बिना किसी संदेह के अभी तक हुए महानतम बल्लेबाज क्रिस गेल। एंटरटेनमेंट का बाप।"  

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 31, 2020 11:29 IST
Virender Sehwag tells Chris Gayle 'Entertainment ka baap', compares him to Bradman- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/VIRENDERSEHWAG Virender Sehwag tells Chris Gayle 'Entertainment ka baap', compares him to Bradman

शुक्रवार रात किंग्स इलेवन पंजाब को राजस्थान रॉयल्स के हाथों आईपीएल 2020 के 50वें मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब भले ही यह मैच हार गई हो, लेकिन इस मुकाबले में 99 रन की धुआांधार पारी खेलने वाले क्रिस गेल ने जमकर सुर्खियां बटौरी।

क्रिस गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 63 गेंदों पर 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 99 रन की पारी खेली। गेल की इस तूफानी पारी को देखने के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गेल को एंटरटेनमेंट का बाप बताया और साथ ही उनकी तुलना डॉन ब्रेडमैन से कर दी।

ये भी पढ़ें - RCB vs SRH : प्लेऑफ की दौड़ में हैदराबाद और बैंगलोर के बीच देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा "'टी20 का ब्रैडमैन है क्रिस गेल, बिना किसी संदेह के अभी तक हुए महानतम बल्लेबाज क्रिस गेल। एंटरटेनमेंट का बाप।"

उल्लेखनीय है, 99 रन की इस पारी के दौरान गेल ने टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के भी पूरे किए और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।

मैच के दौरान अगर गेल के साथ कुछ लगत हुए तो वो है उनपर 10 प्रतिशतक की मैच फीस का जुर्माना। दरअसल, जब आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर गेल जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हुए तो उन्होंने मैदान पर अपना बैट फेंक दिया था। इसके बाद उन्हें मैच रेफरी की फटकार का भी सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें - आज ही के दिन 33 साल पहले वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक लेकर चेतन शर्मा ने रचा था इतिहास

उल्लेखनीय है, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 185 रन बनाए थे। क्रिस गेल ने पंजाब के लिए सबसे अधिक रन बनाए। 99 रन की इस पारी के दौरान गेल ने 8 छक्के भी लगाए। इन छक्कों की मदद से उन्होंने टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के भी पूरे किए और वह विश्व में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।

पंजाब द्वारा मिले 186 रन के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। राजस्थान की ओर से एक बार फिर बेन स्टोक्स चमके उन्होंने इस मैच में 26 गेंदों पर 50 रन की धुआंधार पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट भी लिए थे। उनको इस लाजवाब परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement