Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: कप्तान रविंद्र जडेजा ने इसे बताया लखनऊ के खिलाफ मिली हार का सबसे बड़ा कारण

IPL 2022: कप्तान रविंद्र जडेजा ने इसे बताया लखनऊ के खिलाफ मिली हार का सबसे बड़ा कारण

इस करारी हार के बाद टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा काफी निराश नजर आए और माना कि उन्हें मुकाबले में खराब फील्डिंग का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Apr 01, 2022 09:53 am IST, Updated : Apr 01, 2022 09:54 am IST
Ravindra Jadeja,  Lucknow, CSK, IPL, IPL 2022, LSG vs CSK, KL Rahul, Shivam dube, Moeen Ali, cricket- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI Ravindra Jadeja

Highlights

  • लखनऊ के खिलाफ दूसरे मुकाबले में सीएसके की टीम बल्लेबाजी में बेहतरीन करने के बावजूद हार गई
  • टीम ने 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन वह उसका बचाव नहीं कर सकी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शुरुआत की शुरुआत काफी निराशाजनक रही है। टीम को लगातार दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर पहुंच गया है। लखनऊ के खिलाफ दूसरे मुकाबले में सीएसके की टीम बल्लेबाजी में बेहतरीन करने के बावजूद हार गई। टीम ने 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन वह उसका बचाव नहीं कर सकी।

इस करारी हार के बाद टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा काफी निराश नजर आए और माना कि उन्हें मुकाबले में खराब फील्डिंग का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। सुपरकिंग्स ने राहुल और डिकॉक दोनों के कैच टपकाए। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इन खिलाड़ियों को दिया टूर्नामेंट में पहली जीत का श्रेय

 

जडेजा ने कहा, ‘‘हमारी शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन मैच जीतने के लिए आपको फील्डिंग करते हुए कैच लपकने होंगे। हम उन मौकों का फायदा उठा सकते थे। आज काफी ओस थी और गेंद हाथों में नहीं आ रही थी, हमें गीली गेंद के साथ अभ्यास करना होगा।’’ 

बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘शीर्ष छह बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें योजना को अमलीजामा पहनाना होगा।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2022 CSK vs LSG मैच के बाद कौन है पर्पल और ऑरेंज कैप होल्डर, जानिए यहां

 

वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने सीएसके के खिलाफ मिली जीत का श्रेय टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन को दिया। आईपीएल में लखनऊ की टीम की यह पहली जीत है। टूर्नामेंट के पहले मैच में उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली थी।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement