Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एशियन गेम्स 2018 (तीरंदाजी): रिकर्व इंडिविजुअल के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारतीय तीरंदाज

एशियन गेम्स 2018 (तीरंदाजी): रिकर्व इंडिविजुअल के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारतीय तीरंदाज

महिला इंडिविजुअल में दीपिका ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Aug 23, 2018 11:10 am IST, Updated : Aug 23, 2018 11:10 am IST
एशियन गेम्स- India TV Hindi
एशियन गेम्स

महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी और पुरुष तीरंदाज विश्वास और अतानु दास ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों में गुरुवार को अपनी-अपनी रिकर्व इंडिविजुअल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। महिला इंडिविजुअल में दीपिका ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है लेकिन एक अन्य महिला तीरंदाजद प्रोमिला दामेरी असफल रहीं।

दीपिका ने रिकर्व महिला इंडिविजुअल स्पर्धा के अंतिम-16 के एलिमिनेशन राउंड में उत्तरी कोरिया की जी ह्यांग री को 6-2 से मात दी। प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना ताइवान की चेन ली से होगा। प्रोमिला को अंतिम-16 के एलिमिनेशन राउंड में मंगोलिया की उरानतुंगालाग बिशिंदी ने 6-2 से हराकर बाहर किया। 

पुरुष रिकर्व इंडिविजुअल के अंतिम-16 के एलिमिनेशन राउंड में विश्वास ने मंगोलिया के पुरेवेसुरेन बाता को 6-2 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना कजाकिस्तान के इलफत अबदुल्लिन से होगा। इसके अलावा, अतानु ने उत्तरी कोरिया के योंग पाक को 7-3 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनकी भिड़ंत कजाकिस्तान के डेनिस गानकिन से होगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement