Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. 6 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच हो सकते हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर

6 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच हो सकते हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर

जापान के चोटिल स्टार केई निशिकोरी भी ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Jan 04, 2018 10:51 am IST, Updated : Jan 04, 2018 10:51 am IST
नोवाक जोकोविच- India TV Hindi
नोवाक जोकोविच

जापान के चोटिल स्टार केई निशिकोरी ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए जबकि नोवाक जोकोविच ने कहा है कि वो खेलने पर फैसला करने से पहले प्रदर्शनी मैच खेलेंगे। जोकोविच की कोहनी में चोट लगी थी जिसके कारण वह प्रतिस्पर्धी टेनिस से दूर हैं। एशिया के नंबर एक खिलाड़ी निशिकोरी ने सिनसिनाटी में अभ्यास के दौरान दायीं कलाई में चोट लगने के बाद पिछले अगस्त से प्रतिस्पर्धी टेनिस नहीं खेला है। 

निशिकोरी ने कहा कि वो अब भी ग्रैंडस्लैम के कड़े अभियान के लिए तैयार नहीं हैं। मेलबर्न में 15 जनवरी से शुरू हो रहे साल के पहले ग्रैंडस्लैम के संदर्भ में निशिकोरी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए दुख है कि मैं इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में नहीं खेल पाऊंगा। ऑस्ट्रेलिया ओपन मेरा पसंदीदा ग्रैंडस्लैम है। ये मेरा ‘घरेलू’ ग्रैंडस्लैम है।’ 

दूसरी तरफ जुलाई में दायीं कोहनी में चोट के कारण विंबलडन क्वॉर्टर फाइनल से हटने के बाद से जोकोविच नहीं खेले हैं। वो इससे पहले अबु धाबी में प्रदर्शनी मैच और कतर ओपन से हट चुके हैं। वह अगले हफ्ते मेलबर्न में कूयोंग क्लासिक और फिर यहीं टाई ब्रेक टेंस टूर्नामेंट में खेलकर अपनी चोट को परखेंगे। बारह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविच के हवाले से वेबसाइट ने लिखा, ‘नोवाक ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं जहां वो दो प्रदर्शनी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इन दो प्रतियोगिताओं के बाद सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन में उनके खेलने पर फैसला किया जाएगा जहां वो छह बार चैंपियन बने हैं।’ 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement