Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. डिफेंडर गुरिंदर सिंह का है मानना, कोच ग्राहम रीड के मार्गदर्शन में आक्रमक हॉकी खेल रहा है भारतीय टीम

डिफेंडर गुरिंदर सिंह का है मानना, कोच ग्राहम रीड के मार्गदर्शन में आक्रमक हॉकी खेल रहा है भारतीय टीम

गुरिंदर सिंह का मानना है कि रीड हर खिलाड़ी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और टीम रणनीति पर पूरा फोकस है ।

Edited by: IANS
Published : May 06, 2020 01:52 pm IST, Updated : May 06, 2020 01:52 pm IST
Commonwealth Games, FIH Hockey Pro League, Graham Reid, Gurinder Singh, hockey, Indian hockey team, - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Indian hockey Team

भारतीय हॉकी टीम के डिफेंडर गुरिंदर सिंह का मानना है कि कोच ग्राहम रीड के मार्गदर्शन में हम आक्रामक हॉकी खेल रहे हैं और इससे गोल करने के अधिक मौके बन रहे हैं । गुरिंदर ने कहा ,‘‘ मुख्य कोच रीड को हमसे जुड़े एक साल से अधिक हो गया । उनके आने से जो फर्क पड़ा, वह देख सकते हैं । हम अब आक्रामक हॉकी खेल रहे हैं और गोल करने के अधिक मौके बना रहे हैं ।’’ 

उन्होंने कहा कि रीड हर खिलाड़ी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और टीम रणनीति पर पूरा फोकस है । उन्होंने कहा ,‘‘ हर खिलाड़ी के व्यक्तिगत खेल में सुधार के साथ वह टीम रणनीति पर पूरा फोकस कर रहे हैं । ओलंपिक क्वालीफायर के बाद अगले टूर्नामेंट में काफी समय है लिहाजा उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पूरा समय देकर उनके खेल में निखार लाने की पूरी कोशिश की है ।’’ 

टीम से भीतर बाहर होते रहे गुरिंदर ने कहा कि उनका लक्ष्य ओलंपिक टीम में जगह बनाना है । 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं ओलंपिक टीम में जगह पाने के लिये काफी मेहनत कर रहा हूं । खुद को फिट रखना इस लॉकडाउन में मेरी प्राथमिकता रही है । मेरा बचपन से सपना भारत के लिये ओलंपिक खेलने का रहा है ।’’ 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement