Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. World Cup Final 2018: विश्व कप जीतने के बाद पॉल पोग्बा ने कहा- बचपन का सपना हुआ पूरा

World Cup Final 2018: विश्व कप जीतने के बाद पॉल पोग्बा ने कहा- बचपन का सपना हुआ पूरा

फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पॉल पोग्बा ने अपनी टीम की तरफ से शानदार गोल किया था।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Jul 16, 2018 02:10 pm IST, Updated : Jul 16, 2018 02:10 pm IST
फ्रांस की टीम ने...- India TV Hindi
फ्रांस की टीम ने क्रोएशिया को हराकर विश्व कप जीता Photo: Getty Images

फीफा विश्व कप 2018 की विजेता टीम फ्रांस के मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने फीफा विश्व कप के फाइनल मैच की शुरुआत से पहले टीम के साथी खिलाड़ियों से फ्रांस को जश्न का मौका देने की बात की थी। लुज्निकी स्टेडियम में रविवार रात खेले गए फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। इस मैच में पोग्बा ने भी फ्रांस के लिए गोल स्कोर किया था। मैच के बाद पोग्बा ने कहा, 'मैच से पहले मैंने सभी से कहा था कि हम अपने सपनों को पूरा करने से केवल 90 मिनट दूर हैं। वो सपना जो हमें इतिहास में अमर करेगा और फ्रांस के लोगों को सबसे ज्यादा खुशी देगा। उन्हें जश्न का मौका देगा।' (Also Read: फीफा विश्व कप की सभी खबरें पढ़ें) 

पोग्बा ने आगे कहा, 'दो टीमें थीं और कप एक। हम दूसरी टीम को उस कप को नहीं ले जाने दे सकते थे। हमें पूरा यकीन है कि फ्रांस को हमारी जीत पर गर्व होगा। एक बार फिर शुक्रिया। सच में ये शानदार था। ऐसा लगा जैसे बचपन का सपना पूरा हो गया। मेरे पास कोई शब्द नहीं बचे।' 1998 के बाद ये दूसरा मौका है जब फ्रांस की टीम ने विश्व कप जीता है इसके साथ ही टीम ने 20 साल को सूखे को खत्म कर दिया। फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

गौरतलब है कि इस विश्व कप से पहले फ्रांस की टीम 1998 के बाद से इस पल का इंतजार कर रही थी। फाइनल मुकाबले से पहले हर कोई फ्रांस का पलड़ा भारी मान रहा था। लेकिन मौजूदा विश्व कप में जिस तरह से उलटफेर हो रहे थे उसने हर किसी को चौंका रखा था और ऐसे में क्रोएशिया को भी कोई हल्के में लेकर नहीं चल रहा था। हालांकि फाइनल में फ्रांस के खेल के सामने क्रोएशिया टिक नहीं सका और फ्रांस ने मैच जीतकर इतिहास रच दिया।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement