Saturday, April 27, 2024
Advertisement

भारतीय हॉकी ट्रेनर के लिए ऑनलाइन कोर्स शुरू करेगा हॉकी इंडिया फेडरेशन

भारतीय ट्रेनरों के लिए लेवल वन के कोचिंग कोर्स का ऑनलाइन संचालन करेगा। यह कोर्स हॉकी की वैश्विक संस्था अंतर्राष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) के सहयोग से चलाया जाएगा।

IANS Reported by: IANS
Published on: May 10, 2020 15:16 IST
Hockey India- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @THEHOCKEYINDIA Hockey India

नई दिल्ली| हॉकी इंडिया ने रविवार को घोषणा की कि वह सोमवार से भारतीय ट्रेनरों के लिए लेवल वन के कोचिंग कोर्स का ऑनलाइन संचालन करेगा। यह कोर्स हॉकी की वैश्विक संस्था अंतर्राष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) के सहयोग से चलाया जाएगा। 11 से 15 मई तक चलने वाले इस ऑनलाइन कोचिंग कोर्स के लिए नौ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है।

प्रत्येक उम्मीदवार की योग्यता का विश्लेषण होगा और उसे कोर्स के अंत में एफआईएच लेवल वन कोच प्रमाण पत्र दिया जाएगा। हॉकी इंडिया का लेवल टू का कोच प्रमाण पत्र रखने वाले ही इस कोर्स में हिस्सा लेने के पात्र होंगे।

ये भी पढ़ें : खाली स्टेडियम में हो सकता है फ्रेंच ओपन का आयोजन, फ्रांस टेनिस फेडरेशन ने दिए संकेत

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, " एफआईएच अकादमी-हॉकी इंडिया कोचिंग एजुकेशन पाथवे लेवल वन आनलाइन कोचिंग कोर्स से भारतीय कोचों को बेहतर होने में काफी मदद मिलेगी जिससे मैदान पर बेहतर नतीजे मिलेंगे। भारतीय कोच लॉकडाउन के इस समय का इस्तेमाल अपने कौशल में सुधार के लिए कर सकते हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement