Sunday, May 19, 2024
Advertisement

भारत के अपने अनुभवों पर किताब लिख रहे हैं महिला हॉकी टीम के कोच सोर्ड मारिन

मारिन राष्ट्रीय स्तर पर बंद की घोषणा होने से पहले स्वदेश लौट रहे थे लेकिन अपने परिवार और टीम की भलाई के लिये उन्होंने अपना मन बदल दिया और बीच से ही वापस लौट गये।

Edited by: Bhasha
Published on: April 13, 2020 14:12 IST
Coronavirus Pandemic, COVID-19 pandemic, hockey, India, Indian womens hockey team, Sjoerd Marijne, S- India TV Hindi
Image Source : GETTY Sjoerd Marijne

वैश्विक महामारी के कारण अपने परिवार से मीलों दूर रह रहे भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच सोर्ड मारिन लॉकडाउन के इन दिनों में भारत में अपने अनुभवों पर किताब लिखने में व्यस्त हैं। नीदरलैंड के इस 45 साल के कोच ने स्वीकार किया कि इस मुश्किल घड़ी में पत्नी और बच्चों से दूर रहना मुश्किल है।

उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। मारिन ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरू केंद्र से पीटीआई से कहा, ‘‘हर किसी की तरह मेरी भी कुछ मुश्किलें हैं। मैं अपने परिवार के साथ नहीं हूं। मैं खुद को अधिक से अधिक व्यस्त रखने की कोशिश करता हूं। मुझे जब भी खाली समय मिलता है तब मैं किताब लिखता हूं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं साढ़े तीन साल से भारत में हूं और इस बीच कई दिलचस्प घटनाएं हुई जो कि कोच और व्यावसायिक जिंदगी में काफी मददगार हो सकती हैं। ’’ 

मारिन राष्ट्रीय स्तर पर बंद की घोषणा होने से पहले स्वदेश लौट रहे थे लेकिन अपने परिवार और टीम की भलाई के लिये उन्होंने अपना मन बदल दिया और बीच से ही वापस लौट गये। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे दिन प्रतिदिन के हिसाब से लेता हूं और बहुत आगे के बारे में नहीं सोचता। मेरा परिवार स्थिति को अच्छी तरह से संभाल रहा है। मेरी पत्नी जिस तरह से परिवार संभाल रही है वह प्रशंसनीय है। उसके सहयोग के बिना मैं यहां नहीं होता। ’’

मारिन ने कहा, ‘‘यहां रुकने का फैसला कड़ा था लेकिन मेरी टीम और भारत के प्रति भी जिम्मेदारियां हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यहीं रुकने का फैसला किया तो तब भी हम पूरा अभ्यास कर रहे थे क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर बंद की घोषणा नहीं की गयी थी। यह अच्छा है कि हमारी मुख्य टीम साथ में है। ऐसे में हम अन्य चीजों पर ध्यान देकर इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं।’’ 

कोविड-19 के कारण विश्व भर की खेल प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित कर दी गयी हैं। भारतीय महिला हाकी टीम ऐसे समय में बेंगलुरू में है। मारिन इस समय का उपयोग टीम के बीच आपसी सद्भाव बेहतर करने और खिलाड़ियों की अंग्रेजी सुधारने के लिये कर रहे हैं। मारिन ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि हमारे पास अभी जो समय है हम उसका अच्छी तरह से उपयोग करें क्योंकि जब स्थिति ठीक हो जाएगी तो हम यह कह सकते हैं कि हमने उस समय का सदुपयोग किया था। ’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement