Saturday, April 27, 2024
Advertisement

पहले ऑनलाइन टूर्नामेंट का आयोजन करेगा इंडिया ताइक्वांडो

इंडिया ताइक्वांडो 28 सितंबर से चार अक्टूबर तक पहली ऑनलाइन राष्ट्रीय ताइक्वांडो पूमसे चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा।

IANS Reported by: IANS
Published on: August 26, 2020 23:39 IST
India Taekwondo will host the first online tournament - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES India Taekwondo will host the first online tournament 

नई दिल्लीय। इंडिया ताइक्वांडो 28 सितंबर से चार अक्टूबर तक पहली ऑनलाइन राष्ट्रीय ताइक्वांडो पूमसे चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा। एथलीट को अंतिम समय सीमा से पहले डिफेंस एंव एटैक तकनीक (रक्षात्मकता और आक्रामकता) की पूमसे की अपनी वीडियो बनाकर भेजनी होगी।

इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर ने कहा, " टूर्नामेंट खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने वाला साबित होगा क्योंकि वे लंबे समय से प्रतिस्पर्धा का इंतजार कर रहे हैं। खेल की दुनिया में एक पूर्ण गतिरोध पैदा हो गया है और मुझे गर्व है कि भारत ताइक्वांडो इस पैमाने के एक टूर्नामेंट को अंजाम दे रहा है और एथलीटों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।"

ये भी पढ़ें - टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने दी बधाई

खिलाड़ियों को सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना होगा और उन्हें किसी भी प्रतिभागी या आयोजन के किसी भी तरह संपर्क में नहीं आना होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement