Saturday, April 27, 2024
Advertisement

भारतीय बैडमिंटन स्टार सिंधू और कनाडाई खिलाड़ी ली बने आईओसी के ब्रांड एम्बेसडर

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने सोमवार को यह जानकारी दी। सिंधू और ली दोनों पिछले साल अप्रैल से बीडब्ल्यूएफ के ‘आई एम बैडमिंटन’ अभियान के वैश्विक दूत हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 03, 2021 17:22 IST
PV Sindhu- India TV Hindi
Image Source : GETTY PV Sindhu

नई दिल्ली| विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू और विश्व में 11वें नंबर के कनाडाई खिलाड़ी माइकल ली को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के ‘बिलीव इन स्पोर्ट्स’ अभियान के लिये खिलाड़ियों का दूत नियुक्त किया गया है। 

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने सोमवार को यह जानकारी दी। सिंधू और ली दोनों पिछले साल अप्रैल से बीडब्ल्यूएफ के ‘आई एम बैडमिंटन’ अभियान के वैश्विक दूत हैं। सिंधू ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईओसी द्वारा दूत नामित किया जाना सम्मान है। मैं किसी भी तरह की धोखाधड़ी या प्रतिस्पर्धा में हेरफेर के खिलाफ अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खड़ी हूं। हम साथ में मजबूत हैं। ’’ 

सिंधू की प्रशंसा करते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, ‘‘यह खेलों के प्रति उनकी निष्ठा, निष्पक्षता और ईमानदारी को मान्यता है। उन्होंने अपने करियर में पूरे समर्पण के साथ यह खेल खेला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीएआई अपनी चैंपियन खिलाड़ी के विश्व स्तर पर इस सम्मान के लिये चुने जाने से बेहद प्रसन्न है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement