Saturday, April 27, 2024
Advertisement

कोरोना महामारी के चलते नये तौर तरीकों के हिसाब से खुद को ढाल रही है भारतीय हॉकी टीम

दो महीने के लॉकडाउन के बाद मैदान पर लौटी भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और उनके साथी खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी के चलते नये तौर तरीकों के अनुसार खुद को ढाल रहे हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 10, 2020 16:58 IST
कोरोना महामारी के...- India TV Hindi
Image Source : HOCKEY INDIA कोरोना महामारी के चलते नये तौर तरीकों के हिसाब से खुद को ढाल रही है भारतीय हॉकी टीम

बेंगलुरू। दो महीने के लॉकडाउन के बाद मैदान पर लौटी भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और उनके साथी खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी के चलते नये तौर तरीकों के अनुसार खुद को ढाल रहे हैं जिसमें हर ब्रेक के बाद सेनिटाइजर का इस्तेमाल और अपनी अपनी बोतल से ही पानी पीना शामिल है।

दो महीने से अधिक समय तक भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र पर अपने होस्टल के कमरों में रहे पुरूष और महिला टीम के खिलाड़ियों ने दस दिन पहले आउटडोर अभ्यास शुरू किया । ये टीमें हॉकी इंडिया और साइ की मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन कर रहीं हैं।

मनप्रीत ने कहा ,‘हम सभी ने दो महीने अपने अपने कमरों में फिटनेस पर पूरी मेहनत की थी तो शरीर अकड़ा नहीं है लेकिन हम धीरे धीरे आगे बढ रहे हैं।अभी शरीर पर ज्यादा भार नहीं डाल सकते।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हम सामाजिक दूरी का पालन करते हुए छोटे छोटे समूहों में अभ्यास कर रहे हैं । पहले सत्रों के बीच में कभी सेनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करते थे और एक ही बोतल से पानी पीते थे लेकिन अब सब कुछ बदल गया है।’’

सुरक्षा के लिये वे अपनी अपनी स्टिक की ग्रिप भी बार बार बदल रहे हैं और रोज तापमान की जांच कर रहे हैं । भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी ने कहा कि कोच खिलाड़ियों के लगातार संपर्क में थे।

उन्होंने कहा ,‘‘पिछले सप्ताह अभ्यास शुरू होने के बाद से कोचों ने व्यक्तिगत तौर पर हमसे पूछा कि हम शारीरिक और मानसिक रूप से कैसा महसूस कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने मसले उन्हें बताये और कोचिंग स्टाफ ने परिवार के बारे में भी पूछा।’’ रानी ने कहा ,‘‘हम बेसिक अभ्यास ही कर रहे हैं। शरीर पर अभी ज्यादा बोझ नहीं डाल रहे।"

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement