Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नेयमार चैंपियन्स लीग मैच जीतने के बाद बैठे 2 करोड़ की फ़रारी पर

नेयमार चैंपियन्स लीग मैच जीतने के बाद बैठे 2 करोड़ की फ़रारी पर

नेयमार ने बार्सेलाना में मंगलवार को अपने क्लब बार्का के फ़ैंस की आलोचना करके बदनामी मोल ले ली थी ऊपर से अपने आलोचकों अपनी दो करोड़ रुपये की फ़रारी 458 स्पाइडर दिखाकर जले पर और

India TV Sports Desk
Published : Oct 03, 2015 05:22 pm IST, Updated : Oct 03, 2015 05:29 pm IST
नेयमार चैंपियन्स लीग...- India TV Hindi
नेयमार चैंपियन्स लीग मैच जीतने के बाद बैठे 2 करोड़ की फ़रारी पर

नेयमार ने बार्सेलाना में मंगलवार को अपने क्लब बार्का के फ़ैंस की आलोचना करके बदनामी मोल ले ली थी ऊपर से अपने आलोचकों अपनी दो करोड़ रुपये की फ़रारी 458 स्पाइडर दिखाकर जले पर और नमक छिड़क दिया हालंकि वो दिखाना चाह रहे हैं कि कड़ी मेहनत क्या रंग दिखा सकती है।

नेयमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तसवीर पोस्ट की जिसमें वह फ़रारी कार की छत पर बैठे नज़र आ रहे हैं। उन्होंने लिखा: 'सेहत और मेहनत का सिला देने के लिए भगवान का धन्यवाद, ये किसी बच्चे का सपना हो सकता है!'

नेयमार ने मेसी की ग़ैरमैजूदगी में गोल से पिछड़ने के बाद अपने क्लब बार्सेलोना को  बैयर लेवेरकुसन पर जीत दिलाई। नेयमार ने मैच के बाद बार्का के फ़ैंस की आलोचना करते हुए कहा कि संघर्षपूर्ण मैच में फ़ैंस के बर्ताव की वजह से खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई। मैच में सर्गी रॉबर्टो और सौरेज़ ने आख़िरी पल में गोल किए और मैच बचाया।

नेयमार ने कहा 'अगर आपके फ़ैन्स आपके साथ नहीं होते तो दिक्कत हो जाती है लेकिन हम जानते हैं कि वो हमसे और अपेक्षा रखते हैं। हम जो हो सकता है करने की कोशिश करेंगे।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement