Monday, April 29, 2024
Advertisement

Tokyo Paralympics : टेबल टेनिस प्रतियोगिता के क्लास 4 नॉकआउट दौर में पहुंची भारत की भाविनाबेन

 इस जीत के साथ ही भाविनाबेन महिला एकल क्लास 4 में नॉकआउट दौर में पहुंच गयी हैं।   

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: August 26, 2021 12:08 IST
Paddler, Bhavinaben, Tokyo Paralympics, India - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/DEEPAATHLETE  Bhavinaben

भारत की भाविनाबेन पटेल ने टोक्यो में चल रहे पैराओलंपिक खेल के टेबल टेनिस मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की मेगान शैकलटन पर 3-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भाविनाबेन महिला एकल क्लास 4 में नॉकआउट दौर में पहुंच गयी हैं। 

भारत की 34 वर्षीय खिलाड़ी ने विश्व में नौवें नंबर की शैकलटन को 41 मिनट तक चले मैच में 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 से हराया। विश्व में 12वें नंबर की भारतीय के लिये यह करो या मरो वाला मैच था। 

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : ऋषभ पंत ने किया खुलासा, क्यों अंपायर के कहने पर उन्हें बदलना पड़ा अपना 'स्टांस'

उन्होंने पहला गेम केवल आठ मिनट में जीता लेकिन शैकलटन ने दूसरा गेम जीतकर अच्छी वापसी की। इसके बाद अगले दो गेम में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी जी जान लगा दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण मौकों पर अंक बनाये और जीत हासिल करने में सफल रही। 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: फिर एंडरसन का शिकार बने कोहली, इंग्लिश गेंदबाज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

भाविनाबेन की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है क्योंकि वह पहले मैच में विश्व की नंबर एक चीनी खिलाड़ी झोउ यिंग से 0-3 से हार गयी। भाविनाबेन के दो मैचों में तीन अंक रहे और वह यिंग के साथ नॉकआउट चरण में पहुंचने में सफल रही। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement