Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. दूसरी वर्चुअल रेस में भी स्कॉट मैकलागलिन ने दर्ज की शानदार जीत

दूसरी वर्चुअल रेस में भी स्कॉट मैकलागलिन ने दर्ज की शानदार जीत

V8 सुपरकार में दो बार के चैंपियन मैकलागलिन ने शनिवार को इंडियानापोलिस मोटर स्पीडवे पर आयोजित वर्चुअल रेस में जीत हासिल की। 

Edited by: Bhasha
Published : May 03, 2020 10:43 am IST, Updated : May 03, 2020 10:43 am IST
Scott McLaglin,  virtual race, Covid, corona virus - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Car Race

न्यूजीलैंड के ड्राइवर स्कॉट मैकलागलिन को इंडिकार रेसिंग में डेब्यू करने के लिये इस महीने इंडियानापोलिस रवाना होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण ठप्प पड़ी खेल गतिविधियों के बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बैठकर ही इस रेस में भाग लिया और बाकायदा जीत भी दर्ज की। 

V8 सुपरकार में दो बार के चैंपियन मैकलागलिन ने शनिवार को इंडियानापोलिस मोटर स्पीडवे पर आयोजित वर्चुअल रेस में जीत हासिल की। 

यह इंडिकार रेसिंग सीरीज की वर्चुअल रेस में उनकी दूसरी जीत है। मैकलागलिन ने बाद में कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय है। आखिर में सभी आगे बढ़ना चाहते थे। मुझे लगा कि हम तीसरे स्थान पर आएंगे लेकिन इसके बाद तीन कारें बाहर हो गयी और हम जीत गये।’’

इस रेस में फार्मूला वन ड्राइवर लैंडो नोरिस ने भी हिस्सा लिया। 

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण खेल आयोजन पूरी तरह से ठप्प पड़ चुका है। ऐसे में कुछ खिलाड़ी वर्चुअल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले टेनिस का वर्चुअल मैच भी खेला जा चुका है जिसमें एंडि मरे ने जीत दर्ज की।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement