Saturday, April 27, 2024
Advertisement

सितंबर में किया जाएगा टीसीएस का 10K 'गोल्ड लेवल' दौड़ का आयोजन

मीडिया को जारी विज्ञप्ति के अनुसार दौड़ के लिये ऑनलाइन पंजीकरण दो जुलाई से शुरू होगा। इसमें कहा गया है कि जो धावक पहले ही आवेदन कर चुके हैं उनका पंजीकरण नयी तिथि की दौड़ में स्वत: ही स्थानान्तरित कर दिया जाएगा।

Bhasha Edited by: Bhasha
Updated on: April 03, 2020 14:29 IST
TCS, TCS World, COVID 19- India TV Hindi
TCS

देश की दस किमी की महत्वपूर्ण दौड़ में से एक टाटा कन्सलटेन्सी सर्विस विश्व 10के बेंगलुरू इस साल 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दस किमी की यह ‘गोल्ड लेवल’ दौड़ पहले 17 मई को होनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

मीडिया को जारी विज्ञप्ति के अनुसार दौड़ के लिये ऑनलाइन पंजीकरण दो जुलाई से शुरू होगा। इसमें कहा गया है कि जो धावक पहले ही आवेदन कर चुके हैं उनका पंजीकरण नयी तिथि की दौड़ में स्वत: ही स्थानान्तरित कर दिया जाएगा। 

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में खेल आयोजनों का या रद्द कर दिया गया है या फिर इसे स्थगित कर दिया गया। इस वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है।

आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन इस 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। हालांकि देश में लॉकडाउन की स्थिति के कारण कम ही उम्मीद है इस सीजन का आयोजन किया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement