Thursday, May 09, 2024
Advertisement

सिंधू की नजरें 2022 में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में पहले गोल्ड मेडल पर

सिंधू ने कहा, "सही टूर्नामेंट चुनकर खेलना होगा क्योंकि इस साल काफी टूर्नामेंट होने हैं। हमें सावधानी से रणनीति बनानी होगी क्योंकि रैंकिंग भी अहम है। मैं एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों से पहले सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करना चाहूंगी।"

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 10, 2022 14:31 IST
pv sindhu aims commonwealth games and asian games 2022 gold- India TV Hindi
Image Source : GETTY pv sindhu aims commonwealth games and asian games 2022 gold

Highlights

  • इस साल मैं राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और आल इंग्लैंड खिताब जीतना चाहूंगी और विश्व चैम्पियनशप भी- सिंधू
  • इस साल बीडब्ल्यूएफ के विश्व टूर टूर्नामेंट भी होंगे जिनमें सुपर 1000, सुपर 750 और सुपर 500 टूर्नामेंट शामिल हैं
  • राष्ट्रमंडल खेल जुलाई अगस्त में बर्मिंघम में होंगे जबकि एशियाई खेल चीन में सितंबर में होने हैं

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू की नजरें 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पर है जो वह अभी तक नहीं जीत सकी है लेकिन व्यस्त सत्र में वह चुनिंदा टूर्नामेंट खेलेंगी ताकि सही समय पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। राष्ट्रमंडल खेल जुलाई अगस्त में बर्मिंघम में होंगे जबकि एशियाई खेल चीन में सितंबर में होने हैं। सिंधू ने सत्र के पहले इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट से पहले पीटीआई से कहा,"इस साल मैं राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और आल इंग्लैंड खिताब जीतना चाहूंगी और विश्व चैम्पियनशप भी।"

 

इस साल बड़े टूर्नामेंटों के अलावा बीडब्ल्यूएफ के विश्व टूर टूर्नामेंट भी होंगे जिनमें सुपर 1000, सुपर 750 और सुपर 500 टूर्नामेंट शामिल हैं। सिंधू ने कहा, "सही टूर्नामेंट चुनकर खेलना होगा क्योंकि इस साल काफी टूर्नामेंट होने हैं। हमें सावधानी से रणनीति बनानी होगी क्योंकि रैंकिंग भी अहम है। मैं एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों से पहले सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करना चाहूंगी।"

 

उन्होंने कहा, "मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना जरूरी है। हर समय सौ फीसदी देना होता है। ऐसे में कोर्ट के भीतर और बाहर फिटनेस बहुत जरूरी है। अभ्यास में सौ फीसदी देने पर ही मैच में भी उसे दोहरा सकेंगे।"

NZ v BAN: ट्रेंट बोल्ट ने 5 विकेट लेने के साथ ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे कीवी गेंदबाज

पिछले सत्र के बारे में सिंधू ने कहा, "पिछला साल अच्छा रहा। कुछ जीता, कुछ हारा। मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। विश्व चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में हार गई लेकिन मैने अपनी ओर से पूरी कोशिश की। विश्व टूर फाइनल में रजत पदक जीता। ओलंपिक पदक बहुत बड़ी बात थी।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement