Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

Nubia ने लॉन्च किया 6GB रैम और 2 बैक कैमरों वाला स्मार्टफोन

ZTE के ब्रांड Nubia ने गुरुवार को चीन में अपना लेटेस्ट Z सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Nubia Z17 mini नाम दिया है। इस फोन को 4GB और 6GB रैम के दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 06, 2017 17:18 IST
Nubia Z17 mini- India TV Hindi
Nubia Z17 mini

बीजिंग: ZTE के ब्रांड Nubia ने गुरुवार को चीन में अपना लेटेस्ट Z सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Nubia Z17 mini नाम दिया है। इस फोन को 4GB और 6GB रैम के दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि यह फोन भारतीय बाजार में कब लॉन्च किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:

Nubia Z17 mini कई बेहतरीन कलर ऑप्शंस में आएगा जिनमें एलिगेंट ब्लैक, ब्लैक विद गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और रेड कलर शामिल हैं। चीन में इस फोन की बिक्री 13 अप्रैल से शुरू होगी। यह एक हाइब्रिड सिम स्लॉट वाला स्मार्टफोन है जिसका मतलब यह है कि या तो आप इसमें दो सिम लगा सकते हैं या सिर्फ एक सिम और एक मेमरी कार्ड।

डिस्प्ले, प्रोसेसर, मेमरी और कनेक्टिविटी

Nubia Z17 mini ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित नूबिया UI 4.0 पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। फोन में अड्रिनो 510 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 और 653 प्रॉसेसर इसके वेरियंट के हिसाब से दिए गए हैं। यह फोन 4GB और 6GB रैम के दो वेरियंट्स के साथ आता है।

कैमरा, मेमरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल के दो बैक कैमरा दिए गए हैं। इसमें से एक कैमरे में मोनोक्रोम लेंस जबकि दूसरे कैमरे में RGB लेंस दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और 80-डिग्री वाइड-ऐंगल लेंस के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Nubia Z17 mini 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी को सपॉर्ट करता है। यह फोन 64GB के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 200GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

बैटरी, डायमेंशन और कीमत
Nubia Z17 mini में 2950mAh की बैटरी लगाई गई है जो फास्ट चार्ज सपॉर्ट की सुविधा के साथ आती है। फोन का डायमेंशन 146.65x72.5x7.45mm और इसका वजन 155 ग्राम है। कीमत की बात करें तो इसके 4GB वेरियंट को चीन में 1,699 चीनी यूयान (लगभग 16,000 रुपये) और 6GB वेरियंट को 1,999 चीनी यूयान (लगभग 18,800) रुपये में लॉन्च किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement