Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. AI बनेगा 'भस्मासुर', खतरे में इन 8 सेक्टर्स की नौकरियां, नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

AI बनेगा 'भस्मासुर', खतरे में इन 8 सेक्टर्स की नौकरियां, नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

AI कई सेक्टर्स की नौकरियों के लिए खतरा बन सकता है। हाल में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एआई के आने से अगले 5 साल में 8 सेक्टर्स की नौकरियों को खत्म कर सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 03, 2025 04:35 pm IST, Updated : Jun 03, 2025 04:35 pm IST
AI, Job cuts- India TV Hindi
Image Source : FILE एआई बनेगा भस्मासुर

AI ने हमारे कई काम को आसान बनाने का काम किया है। साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में नौकरियों के लिए खतरा पैदा कर सकता है। हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, एआई अगले 5 साल में 8 सेक्टर की नौकरियों को खा सकता है, जो सर्विस सेक्टर में एक बड़े खतरे की आहट है। एआई ड्राइविंग से लेकर कोडिंग सेक्टर तक की नौकरियों को पूरी तरह से खत्म कर सकता है। साधारण भाषा में कहा जाए तो एआई आने वाले कुछ साल में 'भस्मासुर' बन जाएगा, यानी जिसने इसे बनाया है उसी की नौकरी के लिए यह खतरा बन सकता है।

इन 8 सेक्टर की जॉब्स में खतरा

  1. हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, IBM जैसी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने तो अपने यहां लोगों की हायरिंग के लिए AI एजेंट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है यानी HR सेक्टर भी इस एआई से अछूता नहीं रहेगा। IBM के बाद कई और कंपनियां लोगों को भर्ती करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  2. एआई को लेकर पेश किए गए कई रिसर्च पेपर्स की मानें तो ये आने वाले समय में ड्राइविंग की जॉब्स के लिए भी खतरा बन सकता है। ऑटोनोमस यानी सेल्फ ड्राइविंग कार को लेकर पिछले कई सालों से काम किया जा रहा है। इसके फाइनल वर्जन के तैयार होते ही एआई आपका पर्सनल ड्राइवर बन सकता है यानी AI आने वाले 5 सालों में कई ड्राइवर्स की जॉब खा सकता है।
  3. AI की सबसे बड़ी मार कोडिंग सेक्टर पर पड़ने वाला है। गूगल जेमिनी डीप रिसर्च जैसे टूल्स के आने के बाद एआई अब आपके लिए कोडिंग भी कर देगा। रिपोर्ट की मानें तो एआई के जरिए एंट्री लेवल की कोडिंग की जा सकती है। ऐसे में इस सेक्टर में एंट्री करने वालों के लिए एआई बड़ी मुसीबत पैदा कर सकता है। 
  4. एआई इसके अलावा सिक्योरिटी सेक्टर की नौकरियों के लिए भी खतरा बन सकता है। यह आपके लिए पर्सनल साइबर सिक्योरिटी असिस्टेंट के तौर पर काम कर सकता है। ऐसे में एआई बेस्ड फीचर लोगों को बड़े साइबर फ्रॉड से बचा सकता है।
  5. AI या आर्टिफिशियल असिस्टेंट आने वाले समय में लोगों के पर्सनल सेक्रेटरी या असिस्टेंट की जॉब भी खा सकता है। इस टूल का इस्तेमाल ईमेल रिपोर्ट्स, डेली टास्क आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए हो सकता है।
  6. एआई इसके अलावा सेल्स सेक्टर की जॉब्स के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। एआई ऑनलाइन मैसेज सेंड करने से लेकर उसे रिप्लाई करने का भी काम करेगा। ई-कॉमर्स कंपनियां एआई टूल का इस्तेमाल प्रोडक्ट लिस्टिंग से लेकर उससे संबंधित मैसेज भेजने में भी समक्षण रहेगा। 
  7. एआई का इस्तेमाल आने वाले 5 साल में रेस्टोरेंट में किया जा सकता है। यह ऑटोमेशन वाले कई काम जैसे कि ऑर्डर रिसीव करने के साथ-साथ रसीद या डिश सर्व करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें तो अभी कोलकाता और लंदन जैसी शहरों में रोबोट्स की मदद से खाना तक सर्व करने का काम लिया जाता है।
  8. इसके अलावा एआई का यूज सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग जैसे काम से लेकर कॉन्टैंट को मैनेज भी कर सकता है। इसलिए इस सेक्टर की जॉब्स को भी एआई के बढ़ते पर्चलन से प्रभावित कर सकता है।

यह भी पढ़ें-

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement