Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Airtel का 365 दिन वाला प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा हर दिन 2.5GB डेटा

Airtel का 365 दिन वाला प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा हर दिन 2.5GB डेटा

एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए एयरटेल ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसमें आप पूरे एक साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा भी देती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 19, 2025 07:15 am IST, Updated : Jan 19, 2025 08:17 am IST
Airtel, Airtel Plan, Airtel Recharge, Recharge Plan, Airtel News, Airtel 365 days Vailidity- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो एयरटेल ग्राहकों के लिए लेकर आया धमाकेदार रिचार्ज प्लान।

एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जब भी बेहतर मोबाइल नेटवर्क की बात होती है तो एयरटेल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यही कारण है कि जियो बाद कंपनी के पास सबसे ज्यादा करीब 38 करोड़ लोगों का यूजर बेस मौजूद है। कंपनी के पास यूजर्स के लिए सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। 

ग्राहकों की सहूलियत के लिए एयरटेल कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को कई अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। इसमें आपको शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले कई सारे प्लान्स मिल जाते हैं। जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए तब से यूजर्स बार बार रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पाने के लिए लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तरफ ज्यादा इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं। ऐसे में अब एयरटेल भी कई सारे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स ऑफर कर रहा है।

एयरटेल के प्लान में मिलेंगे कई बेनिफिट्स 

एयरटेल की लिस्ट में आपको एक ऐसा प्लान मिलता है जो लंबी वैलिडिटी तो ऑफर करता ही है साथ आपको डेटा और ओटीटी की सुविधा भी ऑफर करता है। हम जिस रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं वह 3999 रुपये में आता है। इस प्लान में आपको पूरे एक साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। आप एक साल तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं।

प्लान में मिलेगा ढेर सारा डेटा

इस प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको हर दिन 2.5GB हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलता है। इस तरह आप पूरे 365 दिन में कुल 730GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में यह प्लान उन यूजर्स के लिए अधिक उपयोगी बन जाता है। एयरटेल का यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के साथ आता है ऐसे में अगर आपके क्षेत्र में 5G कनेक्टिविटी है तो आप फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।

अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो एयरटेल का यह प्लान आपको पसंद आएगा। एयरटेल अपने ग्राहकों को इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को पूरे एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। इसके अलावा प्लान के साथ आपको एयरटेल स्ट्रीम प्ले में फ्री में टीवी शो, मूवीज और लाइव चैनल्स देखने का मौका मिलेगा। 

 यह भी पढ़ें- TRAI Rule: Jio,Airtel,Vi और BSNL Sim बिना रिचार्ज के इतने दिन रहेंगे एक्टिव

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement