Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. AKAI ने 25 हजार से कम में लॉन्च किया 4K QLED स्मार्ट टीवी, जानें फीचर्स

AKAI ने 25 हजार से कम में लॉन्च किया 4K QLED स्मार्ट टीवी, जानें फीचर्स

जापानी ब्रांड AKAI ने कम कीमत में 4K QLED टीवी लॉन्च किया है। यह स्मार्ट टीवी चार स्क्रीन साइज में आता है और Google TV प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें बेजल-लेस डिजाइन समेत कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 25, 2024 11:02 IST, Updated : Jan 25, 2024 11:03 IST
AKAI, AKAI 4K QLED, Smart TV- India TV Hindi
Image Source : FILE AKAI ने भारत में सस्ता 4K QLED स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है।

जापानी ब्रांड AKAI ने भारत में 4K QLED स्मार्ट टीवी की नई सीरीज पेश की है। Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड यह स्मार्ट टीवी चार स्क्रीन साइज - 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच में आता है। क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए इस स्मार्ट टीवी में 4K रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए HDR, HLG जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए, जानते हैं AKAI की यह नई स्मार्ट टीवी सीरीज के बारे में...

मिलेंगे ये फीचर्स

AKAI का यह स्मार्ट टीवी 4K रेजलूशन वाले QLED पैनल के साथ आता है। इसमें वाइब्रेंट कलर दिया गया है, जो वीडियो कॉन्टेंट को बेहतर बनाता है। यह स्मार्ट टीवी क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसके अलावा इसकी स्क्रीन में HDR, HLC का भी सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्ट टीवी बेजल-लेस स्लिम डिजाइन के साथ आता है। यही नहीं, इसमें डॉल्वी विजन और डॉल्वी एटमस का सपोर्ट मिलता है।

जापानी ब्रांड का यह स्मार्ट टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें आप Google Play Store से अपने पसंदीदा OTT ऐप्स को डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा आप अपने पसंदीदी गेम को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड करके खेल सकेंगे।

इस स्मार्ट टीवी के साथ वॉइस कमांड वाला रिमोट दिया गया है। साथ ही, इसमें लीडिंग OTT ऐप्स के लिए डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मार्ट टीवी HDMI 2.0, USB 3.0 पोर्ट सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें Wi-Fi, Bluetooth, LAN आदि कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। 

कितनी है कीमत?

AKAI के इस स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। इसे भारत में रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें - National Voters Day 2024: वोटर आईडी घर बैठे करें अपडेट, ये हैं बड़े काम के ऐप्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement