Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. एप्पल के पहले फोल्डेबल फोन का इंतजार जल्द होगा खत्म, iPhone 18 Series में होगा ये खास फीचर

एप्पल के पहले फोल्डेबल फोन का इंतजार जल्द होगा खत्म, iPhone 18 Series में होगा ये खास फीचर

एप्पल जल्द ही फोल्डेबल फोन के बाजार में पैर जमाने उतर रही है और इस फोन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए लोगों के लिए अच्छी खबर आई है।

Written By: Meenakshi Prakash
Published : Oct 25, 2025 12:37 pm IST, Updated : Oct 25, 2025 12:43 pm IST
iPhone 17 Pro- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आईफोन 17 प्रो

iPhone 17 के लॉन्च के बाद वैसा ही हुआ जैसा हर बार होता है यानी नई आईफोन सीरीज का इंतजार शुरू हो गया है। iPhone 18 Series का वेट करने वाले जानते हैं कि अब अगला आईफोन 2026 में ही आएगा लेकिन इसकी डिटेल्स पहले ही जानने के लिए वो खोज में लगे रहते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए Weibo पर एक टिप्सटर ने नया दावा किया है। इसके तहत बताया जा रहा है कि एप्प्ल का पहला फोल्डेबल फोन iPhone 18 Series में आने वाला है और एप्पल अपने न्यू जेनरेशन के iPhone मॉडल्स में 2nm चिपसेट का इस्तेमाल करने जा रहा है। iPhone 18 में पहली बार इस 2nm चिपसेट के इस्तेमाल के तहत स्टैंडर्ड मॉडल में 2nm A20 चिप हो सकती है और प्रो मॉडल्स हॉरिजेन्टल फोल्डिंग आईफोन में संभवतः ज्यादा क्षमता वाला ए20 प्रो प्रोसेसर हो सकता है।

iPhone 18 सीरीज में पहली बार फोल्डिंग फोन उतारेगी एप्पल

आईफोन 18 में पहली बार एप्पल फोल्डिंग फोन की दुनिया में पैर जमाने उतर रही है और लंबे समय से आईफोन लवर्स की मांग को पूरा करने वाली है, ऐसा माना जा रहा है। आईफोन फोल्ड में मिनिमम क्रीज डिजाइन को देने पर एप्पल का पूरा जोर रहेगा। इसके डिस्प्ले को और बड़ा दिखाने के लिए LPTO+flexible OLED डिस्प्ले फॉर्मेट को यूज किया जाएगा। इसके बाद इसका साइज अनुमानित तौर पर आईपैड मिनी जितना हो जाएगा, ऐसा माना जा रहा है।

iPhone 17 में थे A19 और A19 Pro चिपसेट

एप्पल के करेंट फ्लैगशिप आईफोन17 सीरीज में A19 और A19 Pro चिपसेट का इस्तेमाल हुआ था जिसमें 3nm प्रोसेस का यूज हुआ है। कंपनी के  iPhone 18 सीरीज के फोन में iPhone 18 सीरीज के फोन में iPhone 18, iPhone 18 प्रो और iPhone 18 प्रो मैक्स की लॉन्चिंग होगी।

किस समय तक आएंगे iPhone 18 सीरीज के फोन

एप्पल के नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन के लिए अनुमानित लॉन्च डेट वैसे तो 2026 की ही है लेकिन इस सीरीज के सभी फोन जो नए फॉर्मेट में होंगे वो 2026 या 2028 के दौरान आ सकेंगे। एक और गौर करने वाली बात ये है कि आने वाले 3 सालों में कंपनी तीन नए आईफोन मॉडल्स की लॉन्चिंग कर सकती है। हाल ही में एक चाइनीज टिप्सटर ने ऐसा दावा किया है।

यह भी पढ़ें

Jio के अपडेटेड बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगी ज्यादा क्लाउड स्टोरेज, कारोबारियों के लिए फायदे की बात

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement