Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google के लिए खास रहने वाला है 2025, CEO सुंदर पिचाई ने किया बड़ा खुलासा

Google के लिए खास रहने वाला है 2025, CEO सुंदर पिचाई ने किया बड़ा खुलासा

टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस साल कई बड़े अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। इस बीच गूगल ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है। अगर आप गूगल इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि इस साल आपको इस प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। गूगल कुछ नए प्रोडक्ट भी इस साल लॉन्च करेगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 10, 2025 06:51 pm IST, Updated : Jan 10, 2025 06:51 pm IST
AI Feature for 2025, Gemini 2.0 Flash, Google AI Feature, Google CEO SUndar Pichai- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो गूगल इस साल प्लेटफॉर्म में करेगा कई बड़े बदलाव।

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में 2025 में कुछ बड़े अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं।  स्मार्टफोन मेकर कंपनी से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और गूगल में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। इस बीच गूगल ने भी 2025 में बड़ा धमाका करने की तैयारी कर ली है। इस साल गूगल में कई बड़े अपडेट्स और साथ ही कंपनी के नए प्रोडक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। इस बात की जानकारी खुद कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने दी। 

गूगल इस साल यूजर्स की सहूलियत के लिए अपने प्लेटफॉर्म में कई सारे बदलाव की प्लानिंग कर रहा है। नए बदलाव के साथ ही गूगल की सर्विस करोड़ों यूजर्स के लिए पहले से कहीं बेहतर हो जाएंगी। Google में आने वाले समय में होने होने वाला बदलाव की जानकारी कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को भेजे गए एक मेल में दी। 

सुंदर पिचाई की तरफ से भेजे गए मेल में उन्होंने उन चीजों का जिक्र किया जिन पर कंपनी 2025 में फोकस करने वाली है। इसमें कई तरह के नए इनोवेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को टॉप पर रखा गया है। आइए आपको साल 2025 में गूगल में होने वाले 10 बड़े अपडेट्स के बारे में बताते हैं। 

2025 में दिखें कई बड़े अपडेट्स

  1. आपको बता दें कि गूगल ने 2025 की शुरुआत में ही उन प्रोडक्ट को रिव्यू करना शुरू कर दिया है जिन्हें अगले कुछ महीनों में कंपनी पब्लिक डोमेन में पेश कर सकती है। 
  2. गूगल की तरफ से पिछले साल AI मॉडल जैमिनी 2.0 के सपोर्ट के साथ अपनी क्वांटम कंप्यूटिंग चिप को पेश किया था। अब इस साल इसे आगे ले जाने की तैयारी की जा रही है। 
  3. कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई की मानें तो कंपनी जल्द ही गूगल पिक्सेल अपग्रेड पेश कर सकती है। इसके साथ ही क्वांटम एआई, टेली लिसन, हार्डवेयर प्रोडक्ट्स, एंड्रॉयड XR और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले नए सॉफ्टवेयर को पेश किया जाएगा। 
  4. गूगल ने 2025 में जैमिनी 2.0 एजेंटिक एरा को पहले से ज्यादा एडवांस बनाने के लिए मल्टी मॉडेलिटी के साथ नेक्स्ट जेनरेशन एआई मॉडल को लॉन्च कर सकता है। 
  5. गूगल की तरफ से 2024 में विलो चिप लॉन्च की गई थी। इस चिप के जरिए हैवी से हैवी और मुश्किल से मुश्किल टास्क को बड़े ही आसानी से किया जा सकता है। अब गूगल इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स जोड़ने वाला है। 
  6. गगूल ने अपने एक नए प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड XR को लेकर भी जानकारी दी। इसे कंपनी ने सैमसंग और क्वालकॉम की पार्टनरशिप के साथ तैयार किया है। कंपनी की मानें तो अब एंड्रॉयड XR का सपोर्ट हेडसेट और ग्लासेज में  भी दिया जाएगा। खास बात यह है कि इसमें एआई भी जोड़ा जाएगा। 
  7. टेक जायंट इस साल नोटबुक लैंग्वेज मॉडल पर भी अपडेट लाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए कंपनी नया प्रीमियम वर्जन ला सकती है जिसमें नया इंटरफेस और बेहतर आडियो कनेक्टिविटी मिलेगी। 
  8. गूगल 2025 में Veo 2 और Imagen 3 को भी लॉन्च करेगा। यह नया प्लेटफॉर्म होगा जिस पर आप इमेज और वीडियो को क्रिएट कर पाएंगे। 
  9. गूगल व्हिस्क नाम से एक नया टूल ला रहा है जो किसी दूसरी फोटो के इनपुट से एक नई इमेज को जनरेट करने का काम करेगा। 
  10. गूगल की तरफ से एक डीप रिसर्च लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि यह जेमिनी एडवांस्ड में एक नया फीचर है जो रिसर्च के लिए रीजनिंग और लॉन्ग टेक्स का इस्तेमाल करता है। 

यह भी पढ़ें- एंड्रॉयड फोन क्यों लेना जब iPhone 13 हो गया इतना सस्ता, 20,000 में खरीदने का है शानदार मौका

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement