Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Photos में आया नया AI फीचर, अब बोलकर फोटो कर पाएंगे एडिट, क्या आपने किया ट्राई?

Google Photos में आया नया AI फीचर, अब बोलकर फोटो कर पाएंगे एडिट, क्या आपने किया ट्राई?

Google Photos में एआई बेस्ड नए फीचर्स जोड़े गए हैं। गूगल ने इस फीचर को भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोल आउट किया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 28, 2026 02:13 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 02:15 pm IST
Google Photos new feature- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE गूगल फोटोज में आया नया फीचर

Google Photos में जेमिनी बेस्ड AI फीचर आ गया है। अब आप बोलकर भी अपने निजी फोटो को एडिट कर सकेंगे। गूगल ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इसकी जानकारी दी है। गूगल फोटोज में जेमिनी के इंटिग्रेशन से यूजर्स अपने हिसाब से फोटो को एडिट कर पाएंगे। गूगल ने जटिल एडिटिंग टूल को सरल बनाने के लिए एआई इंटिग्रेट किया है, जिसकी वजह से यूजर्स को अब फोटो एडिट करने में दिक्कत नहीं आएगी।

गूगल का यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। गूगल ने बताया कि 18 साल से ऊपर के एंड्रॉइड यूजर्स ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर को भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया में रोल आउट किया गया है।

एक कमांड में एडिट होगा फोटो

गूगल फोटोज में जाकर यूजर को बस "Help me edit" बोलना या टाइप करना होगा। इसके बाद एआई टूल अपने आप फोटो को एडिट करना शुरू कर देगा। फोटो में आप जो भी बदलाव करना चाहते हैं उसके हिसाब से कमांड देना होगा। इसके बाद एआई की मदद से फोटो में एडिटिंग शुरू हो जाएगी।

मिलेंगे ये तीन फीचर्स

  1. गूगल ने अपनी रिलीज में बताया कि यूजर्स को कन्वर्सेशनल एडिटिंग फीचर मिलेगा। आपको बस फोटो को चुनकर कमांड देना होगा। इसके बाद एआई टूल की मदद से फोटो को एडिट किया जा सकेगा।
  2. इसके अलावा यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एडिट फीचर मिलने वाला है, जिसमें यूजर किसी ग्रुप फोटो में से एलिमेंट निकालना चाहेंगे तो इसके लिए एआई बेस्ड कमांड देना होगा। यूजर को इसके लिए टूल में जाने की जरूरत नहीं होगी।
  3. साथ ही, गूगल फोटोज में नैनो बनाना को इंटिग्रेट कर दिया गया है। इस टूल के जरिए फोटो में यूजर्स कई तरह के ट्रांसफॉर्मेशन कर सकेंगे। यूजर को जिस स्टाइल में अपनी फोटो को एडिट करनी है, बस एक कमांड के जरिए ये किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें - नए Aadhaar App से घर बैठे फटाफट होंगे कई काम, अब इन कामों के लिए सेंटर जाने की जरूरत खत्म!

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement