Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Pixel 9 यहां मिल रहा 25,000 रुपये तक सस्ता, खरीदने का मौका चूके तो पड़ेगा पछताना

Google Pixel 9 यहां मिल रहा 25,000 रुपये तक सस्ता, खरीदने का मौका चूके तो पड़ेगा पछताना

अब तक की सबसे बड़ी डील में से एक मानी जा रही डील्स में Google Pixel 9 को आप 25,000 रुपये तक कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 01, 2025 04:01 pm IST, Updated : Nov 01, 2025 04:03 pm IST
Google Pixel 9- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE गूगल पिक्सल 9

Google Pixel 9 जिसकी कीमत आपको 79,999 रुपये की पड़ रही थी वो अब आपको बेहद सस्ता मिल सकता है। अब तक की सबसे बड़ी डील में से एक मानी जा रही डील्स में इसे 25,000 रुपये तक कम कीमत में आप खरीद सकते हैं। यानी आप Google Pixel 9 को केवल 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि कहां आप इस फोन को इतने बड़े डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं तो बता दें कि ये भारी छूट आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर ले सकते हैं जहां इस समय Google Pixel 9 पर जबर्दस्त ऑफर चल रहा है। इस फोन में लेटेस्ट एआई फीचर्स हैं और यह फोन Google Gemini AI फीचर से लैस है। 

Flipkart पर क्या-क्या हैं छूट

फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 9 पर कई बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बेनेफिट्स मिल रहे हैं जिसके दम पर इस फोन की छूट 35,000 रुपये तक भी जा सकती है. आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 41,400 रुपये तक का भी एक्सचेंज बेनेफिट हासिल कर सकते हैं हालांकि ये आपके पिन कोड पर अवेलिबिलिटी और आपके फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है। फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 9A पर सब तरह के ऑफर मिलाकर कुल 33,000 रुपये की छूट मिल रही है और ये 44,999 रुपये तक सस्ता मिल रहा है।

Google Pixel 9 के बड़े फीचर्स

Google Pixel 9 की खासियत की बात करें तो ये एक ही स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया था। गूगल ने इसे Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया था। कंपनी अगले 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड ऑफर कर रही है। गूगल का यह फोन 6.3 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन Tensor G4 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

Google Pixel 9 का कैमरा

गूगल पिक्सल 9 का कैमरा इस फोन की शान है और Pixel 9 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन और 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 10.5MP का कैमरा मिलेगा।

Google Pixel 9 की बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट फंक्शन

यह फोन 4700mAh की दमदार बैटरी और 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह वायरलेस चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें

Motorola G85 5G की औंधे मुंह गिरी कीमत, 32MP सेल्फी कैमरा वाले फोन में बड़ा Price Cut

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement