Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. अब WhatsApp से ही बुक हो जाएगी इस फ्लाइट की टिकट, कंपनी ने लॉन्च किया नया फीचर

अब WhatsApp से ही बुक हो जाएगी इस फ्लाइट की टिकट, कंपनी ने लॉन्च किया नया फीचर

अगर आप महीने में कई बार फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पॉपलुर एयलाइन इंडिगो ने अपने यात्रियो के लिए एक बेहद खास सर्विस पेश की है। अब इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट टिकट को एआई के जरिए अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप से बुक कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 22, 2024 12:59 IST, Updated : Jun 22, 2024 12:59 IST
IndiGo, 6Eskai, AI assistant, WhatsApp booking, Google Cloud, flight tickets- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो फ्लाइट टिकट बुकिंग करना हुआ बेहद आसान।

अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसकी वजह से आपको बार बार फ्लाइट से यात्रा करना पड़ता है तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप आसानी से फ्लाइट में टिकट बुक कर पाएंगे। फ्लाइट टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए इंडिया की पॉपुलर एयरलाइन कंपनी IndiGo ने WhatsApp के लिए नया AI बुकिंग असिस्टेंट 6EsKai को लॉन्च कर दिया है। 

आपको बता दें कि indiGo का 6EsKai एआई असिस्टेंट कोई साधारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर नहीं है। यह एआई असिस्टेंट फीचर गूगल के पार्टनर Riafy के बनाए गए एक बेहद खास एआई प्लेटफॉर्म पर वर्क करता है जो आपके टिकट बुकिंग प्रॉसेस को बेहद आसान बना देता है। 

कई भाषाओं का मिलेगा सपोर्ट

6EsKai के जरिए आप फ्लाइट टिकट बुक करना, चेक इन करना, फ्लाइट का स्टेटस मालूम करना, बोर्डिंग पास बनवाना या फिर आप यात्रा से जुड़े दूसरे सावाल के जवाब पा सकते हैं। खास बात यह है कि आप ये सभी काम अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के जरिए कर पाएंगे। IndiGo का नया 6EsKai फीचर हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में काम करता है। 

इस नंबर पर करना होगा मैसेज

अगर आप 6EsKai का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने वॉट्सऐप से +917065145858 पर मैसेज भेजना होगा। 6EsKai को जो सबसे खास बनाती है वो है इसका लैंग्वेज मॉडल टेक्नोलॉजी। अगर आप बार बार फ्लाइट की बुकिंग करते हैं तो यह आपके प्रॉसेस को और भी आसान बना देगा। आप इसकी मदद से बेहद आसान तरीके से अपनी ट्रेवल प्लानिंग कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- OPPO ने भारत में लॉन्च किया डैमेज प्रूफ स्मार्टफोन, यहां जानें OPPO A3 Pro 5G की कीमत और फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement