2026 Best Jio Plans: साल 2026 के लिए रिलायंस जियो की खास तैयारी है और इससे पहले ही ये अपने प्लान्स के जरिए यूजर्स को बेस्ट बेनेफिट दे रहा है। इसके रिचार्ज प्लान्स में आपको कम कीमत में वैल्यू फॉर मनी पेशकश मिल रही है और प्लान्स सस्ते होने के साथ साथ पैसे की पूरी कीमत वसूलने में भी सक्षम हैं। यहां हम जियो के ऐसे 3 प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको कॉलिंग से लेकर डेटा तक हर मोर्चे पर बेस्ट बेनेफिट दिलाएंगे।
299 रुपये वाला बेसिक प्लान
299 रुपये वाला बेसिक प्लान जो सबसे ज्यादा यूज किया जाता है इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें 1.5 जीबी डेटा रोज के हिसाब से कुल 42 जीबी डेटा मिल रहा है। ये डेटा 5जी कॉलिंग से लैस और हाई स्पीड होता है। इस प्लान में केवल डेटा और कॉलिंग बेनेफिट नहीं बल्कि 100 एसएमएस रोजाना के फ्री मिलते हैं। अगर आप वॉइस कॉल के साथ हाई स्पीड डेटा और एसएमएस वाले प्लान को देख रहे हैं तो 299 वाला प्लान सबसे अच्छे ऑप्शन में से एक है। डेली डेटा खत्म होने के बाद 64 KBPS पर अनलिमिटेड इंटरनेट की भी फैसिलिटी है। साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो एआई क्लाउड की सर्विस का फायदा भी यूजर्स उठा सकते हैं।
899 रुपये वाला प्लान
899 रुपये वाले प्लान में 90 दिनों यानी 3 महीने की वैलिडिटी के साथ 200 जीबी डेटा मिलता है जिसमें 2जीबी डेटा पर डे और 20 जीबी डेटा एक्स्ट्रा मिल रहा है। गूगल जेमिनी प्रो प्लान इसी रिचार्ज पैक में आप उठा सकते हैं और इसकी कीमत 35000 रुपये है जो आपको इस प्लान में मुफ्त मिल रहा है। इसमें जियो अनलिमिटेड 5जी डेटा की पेशकश करता है और इसमें जियो हॉटस्टार का 3 महीने का सब्सक्रिप्शव मुफ्त है। इसके अलावा जियो एआई क्लाउड का 50जीबी फ्री स्टोरेज मिल रहा है।
999 रुपये वाला प्लान
अगर आप लंबी वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये प्लान आपके लिए उपयुक्त है। इसमें 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2 जीबी डेटा रोजाना के तौर पर 198 जीबी डेटा मिलता है जो हाई स्पीड डेटा होता है जिसमें 5जी अनलिमिटेड डेटा शामिल होता है। इसमें भी जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, जियो एआई क्लाउड का 50 जीबी फ्री स्टोरेज मिलता है। जियो सिनेमा) नॉन प्रीमियम, जियो टीवी भी मिलेगा और गूगल जेमिनी प्रो का 18 महीने का फ्री एक्सेस मिलेगा।
ये भी पढ़ें
वो स्मार्टफोन जो 2026 में बन सकते हैं iPhone 17 का विकल्प, फीचर्स में दमदार-कीमत में कम