Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. मोटोरोला के चार नए दमदार फोन Moto G17, G17 Power, G67 और G77 के रेंडर्स ऑनलाइन लीक

मोटोरोला के चार नए दमदार फोन Moto G17, G17 Power, G67 और G77 के रेंडर्स ऑनलाइन लीक

Moto G17, Moto G17 पावर, Moto G67 और Moto G77 के नए रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं और ये काफी आकर्षक लग रहे हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 29, 2026 11:55 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 11:57 pm IST
Motorola Phones- India TV Hindi
Image Source : EVLEAKS/X मोटोरोला अपकमिंग फोन्स

Motorola Phones: मोटोरोला नए फोन्स की एक सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। Moto G17, G17 Power, G67 और G77 के नए रेंडर हाल ही में ऑनलाइन सामने आए हैं। ये आजकल हर जगह छाए हुए हैं। लीक तेजी से हो रहे हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि मोटोरोला जल्द ही इन्हें आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने वाला है।

Moto G17 और G17 Power 

Moto G17 पिछले साल के डिजाइन से ज्यादा अलग नहीं है और इसका साइज 165.67 x 75.98 x 8.17 एमएम हो सकता है। लीक्स के मुताबिक इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज होगी जो एक बजट फोन के लिए काफी अच्छी बात है। अभी इसके बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन G17 Power की मुख्य खासियत इसकी दमदार बैटरी है। इसमें दमदार बैटरी है और ये उन लोगों के लिए जो लंबे समय तक चलने वाला फोन चाहते हैं। 

मोटो जी67: AMOLED डिस्प्ले, तेज स्क्रीन, दमदार स्पेसिफिकेशन्स

जी67 ने एक कदम आगे बढ़ाया है। रूमर्स के मुताबिक इसमें 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है—गेम खेलने वालों या स्मूथ स्क्रॉलिंग चाहने वालों के लिए एकदम सही है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिप पर चलने वाला है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP का सेल्फी कैमरा होने की चर्चा है। G67 में 4GB रैम, 128GB स्टोरेज और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5200mAh की बड़ी बैटरी होगी।

Moto G77 और भी दमदार, शानदार कैमरा से लैस

G77, G67 से एक कदम आगे है यानी हर मामले में और भी बेहतर। इसमें आपको वही शानदार डिस्प्ले और बड़ी बैटरी तो मिलेगी ही साथ ही G77 में ज्यादा पावरफुल Dimensity 6400 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज भी मिलेगी। इसमें 108MP का मुख्य कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है यह निश्चित रूप से उन लोगों के लिए है जो फोटोग्राफी को लेकर गंभीर हैं।

लॉन्च कब है और भारत में इसकी क्या स्थिति है?

इन सभी लीक को देखते हुए ऐसा लगता है कि Motorola जल्द ही Moto G17 सीरीज, G67 और G77 की घोषणा करने वाला है। अभी तक इनकी कीमत या भारत में इनके लॉन्च की सही तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन यह साफ है कि ये फोन यहां के बेहद कॉम्पीटिटिव बजट और मिड-रेंज बाजार को टारगेट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें 

ये क्या! वनप्लस 16 को लेकर भी सामने आने लगीं डिटेल्स, ऑनलाइन लीक हुई ये बातें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement