Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Call Drops और खराब इंटरनेट से हैं परेशान? TRAI ने की तैयारी, घर के अंदर मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी

Call Drops और खराब इंटरनेट से हैं परेशान? TRAI ने की तैयारी, घर के अंदर मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी

अगर, आप भी कॉल ड्रॉप और खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या से जूझ रहे हैं तो जल्द ही आपको इससे निजात मिलने वाला है। इसके लिए दूरसंचार नियामक यानी TRAI ने फुल प्रूफ प्लान बना लिया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 09, 2025 09:23 am IST, Updated : Jun 09, 2025 09:23 am IST
TRAI- India TV Hindi
Image Source : FILE दूरसंचार नियामक प्राधिकरण

Call Drops और खराब इंटरनेट की दिक्कत जल्द दूर होगी। दूरसंचार नियामक यानी TRAI ने इसे लेकर तगड़ा प्लान बना लिया है। जल्द ही आपको घर के अंदर और बेसमेंट में भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। पिछले दिनों ट्राई ने इसे लेकर एक मसौदा तैयार किया था, जिसमें डिजिटल कनेक्टिविटी को लेकर रेटिंग देने की बात कही गई है। इसमें  मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता, वाई-फाई इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑप्टिकल फाइबर रीडिनेस आदि को ध्यान में रखा जाएगा। इस रेटिंग सिस्टम के लागू होने के बाद घरों, दफ्तरों और बाजारों में भी कॉल ड्रॉप्स और खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी से निजात मिल जाएगा।

कॉल ड्रॉप्स और खराब इंटरनेट से निजात

PTI से बात करते हुए TRAI के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि नियामक प्रॉप्टीज को डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग देने की पहल कर रहा है। आज के दौर में जब आप नया घर या ऑफिस खरीदते हो या फिर रेंट पर लेते हो तो सबसे पहले आपको नेटवर्क कनेक्टिविटी की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आप महंगे फ्लैट या ऑफिस खरीदते हो या रेंट पर लेते है। शिफ्ट होने के बात आप पाते हैं कि सभी कमरे में नेटवर्क नहीं पहुंच पा रहा है। वाई-फाई के सिग्नल में रुकावट आ रही है।

इस दिक्कत को दूर करने के लिए दूरसंचार नियामक ने नई पहल की शुरुआत की है। अब हर घर, ऑफिस और प्रशासनिक बिल्डिंग के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग जारी की जाएगी। इस रेटिंग के आधार पर तय किया जाएगा कि कौन सी बिल्डिंग डिजिटल कनेक्टिविटी के मानकों पर खड़ी उतरती है और कौन नहीं। फिर बिल्डिंग के अंदर बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सॉल्यूशन प्रदान किया जाएगा। यह अच्छी बात है कि कई प्रॉपर्टी डेवलपर्स ने इसके लिए काम करना शुरू कर दिया है।

प्रॉपर्टी को रेटिंग देने का मसौदा तैयार

पिछले साल अक्टूबर में TRAI ने डिजिटल कनेक्विटी रेगुलेशन 2024 के तहत प्रॉपर्टी को रेटिंग देने की बात कही थी। मई में दूरसंचार नियामक ने इसे लेकर एक मौसादा ड्राफ्ट किया है। TRAI के चेयरमैन ने आगे कहा कि बेहतर डिजिटल कनेक्विटी रेटिंग होने पर प्रॉपर्टी डेवलपर्स फ्लैट खरीदने वालों को ये रेटिंग दिखा सकते हैं।

अनिल कुमार लाहोटी ने आगे कहा कि इस रेटिंग फ्रेमवर्क के लिए पहले ही रेगुलेशन जारी कर दिया गया है। दूरसंचार नियामक को फिलहाल 5 एंटीटीज से डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग्स को लेकर रिक्वेस्ट मिल चुका है। उन्होंने आगे कहा कि 5G, 6G और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को देखते हुए अब डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग अनिवार्य हो गया है।

यह भी पढ़ें-

AI को लेकर Google CEO सुंदर पिचाई ने कही ऐसी बात, खुशी से झूम उठेंगे कोडिंग करने वाले इंजीनियर्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement