Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nothing Phone (2a) Plus या फिर OnePlus Nord 4, खरीदने से पहले जानें कौन है बेहतर?

Nothing Phone (2a) Plus या फिर OnePlus Nord 4, खरीदने से पहले जानें कौन है बेहतर?

Nothing Phone (2a) Plus और OnePlus Nord 4 स्मार्टफो को हाल ही में कंपनियों ने लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स काफी हद तक एक जैसे हैं। ऐसे में अगर आप दोनों में से कोई एक फोन लेना चाहते हैं हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सा फोन ज्यादा बेहतर है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Aug 01, 2024 12:47 IST, Updated : Aug 01, 2024 12:48 IST
Nothing Phone 2a Plus, Nothing Phone 2a Plus Features, Nothing Phone 2a Plus Price,  OnePlus Nord 4- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुए दो तगड़े और दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स।

अगर आप 30 हजार रुपये के बजट के आस पास कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अब भारतीय मार्केट में दो लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन मौजूद हैं। हाल ही में भारतीय बाजार में Nothing Phone (2a) Plus और OnePlus Nord 4 ने दस्तक दी है। दोनों ही स्मार्टफोन में दमदार फीचर्स मिलते हैं। अगर आप इन दोनों ही स्मार्टफोन में कंफ्यूज हैं कि कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है तो अब आपकी टेंशन दूर होने वाली है। 
 

Nothing Phone (2a) Plus और OnePlus Nord 4 के वेरिएंट और प्राइस 

सबसे पहले आपको बता दें कि OnePlus Nord 4 में आपको 3 वेरिएंट मिलते हैं जिसमें 8GB+128GB स्टोरेज, 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB + 256 स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। बेस मॉडल आपको 29,999 में मिल जाता है। अगर आप 8GB के साथ 256GB वाला मॉडल खरीदते हैं तो आपको 32,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं 12GB रैम वाले टॉप वेरिएंट के लिए आपको 35,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वनप्लस के इस फोन की सेल 2 अगस्त से शुरू होगी।  
 
अगर आप Nothing Phone 2a Plus की तरफ जाते हैं तो आपको यहां सिर्फ दो वेरिएंट ही मिलते हैं। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगी जिसकी कीमत 27,999 रुपये है। वहीं अपर मॉडल 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। नथिंग ने इस स्मार्टफोन को ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। भारत में इसकी सेल 7 अगस्त से शुरू होगी। 
 

OnePlus Nord 4 के फीचर्स

  1. OnePlus Nord 4 में कंपनी ने 6.7 इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले दी है। 
  2. इसके डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 
  3. इसके डिस्प्ले में Ultra HDR image support फीचर दिया गया है। 
  4. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। 
  5. हाई स्पीड और परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। 
  6. इसमें आपको UFS 4.0 के साथ 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। 
  7. फोटोग्राफी के लिए रियर में 50+8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। 
  8. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 
  9. OnePlus Nord 4 में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Nothing Phone 2a Plus के फीचर्स

  1. Nothing Phone 2a Plus में आपको 6.7 इंच की AMOLED पैनल वाली डिस्प्ले मिलती है। 
  2. डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 
  3. प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है। 
  4. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है जिसे आप बाद में अपग्रेड भी कर पाएंगे।
  5. परफॉर्मेंस के लिए Nothing Phone 2a Plus में Mediatek Dimensity 7350 Pro प्रोसेसर दिया गया है। 
  6. इसमें आपको 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। 
  7. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50+50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है। 
  8. इसमें आपको सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
  9. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 50W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
यह भी पढ़ें- BSNL 5G Trial: सरकारी कंपनी की धांसू तैयारी, निजी कंपनियों की बढ़ने वाली है टेंशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement