Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme ला रहा 15000mAh बैटरी, 320W फास्ट चार्जिंग वाला फोन, सिंगल चार्ज में चलेगा कई दिन

Realme ला रहा 15000mAh बैटरी, 320W फास्ट चार्जिंग वाला फोन, सिंगल चार्ज में चलेगा कई दिन

Realme जल्द ही 15,000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च करने वाला है। रियलमी का यह फोन सिंगल चार्ज में कई दिनों तक यूज किया जा सकेगा। इसके अलावा रियलमी के इस फोन में 320W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 25, 2025 05:32 pm IST, Updated : Aug 29, 2025 10:26 am IST
Realme 15000mAh battery phone- India TV Hindi
Image Source : REALME रियलमी 15000mAh बैटरी फोन

Realme जल्द ही 15,000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च करने वाला है। चीनी ब्रांड ने हाल ही में इस स्मार्टफोन को टीज किया है। इससे पहले कंपनी 10,000mAh बैटरी वाले कॉन्सेप्ट फोन पेश कर चुकी है। रियलमी का यह फोन 27 अगस्त को ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी के पास Realme GT 7 फोन है, जिसमें 7,200mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई है। रियलमी का यह फोन कंपनी के सबसे बड़ी बैटरी वाले फो के दोगुनी बैटरी के साथ आएगा।

15,000mAh बैटरी वाला फोन

रियलमी ने अपने आधाकरिक हैंडल से एक टीजर जारी किया है, जिसमें 15,000mAh बैटरी वाले फोन को देखा जा सकता है। टीजर में फोन के बैक में 15,000mAh लिखा हुआ है, जिसे हाइलाइट किया गया है। यह दर्शाता है कि कंपनी बड़ी बैटरी वाले फोन की तैयारी कर रही है। रियलमी के अलावा कई और चीनी कंपनियां बड़ी बैटरी वाले फोन लॉन्च करने जा रही है। OnePlus भी 8,000mAh बैटरी वाला फोन बना रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी के इस 15,000mAh बैटरी वाले फोन में 50 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। वहीं, फोन को एक बार चार्ज करने पर 5 दिनों तक आराम से यूज किया जा सकेगा। रियलमी का यह फोन 27 अगस्त को पेश किया सकता है। कंपनी ने पिछले दिनों एक टीजर जारी किया था, जिसमें बैटरी कैपेसिटी 1x000mAh लिखी थी, जो दर्शाता है कि यह फोन 10,000mAh या इससे ज्यादा कैपेसिटी की बैटरी के साथ आएगा।

320W का सुपरसोनिक चार्जर

रियलमी के इस फोन में 320W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। फोन के बैक में सेमी ट्रांसपैरेंट बैक पैनल मिल सकता है। फोन की मोटाई 8.5mm हो सकती है। कंपनी अपने इस फोन में सिलिकॉन कार्बन बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है, जिसकी वजह से फोन का वजन कम होगा। रियलमी ने अपने 320W सुपरसोनिक चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रहा है। यह फास्ट चार्जर फोन की बैटरी को 2 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है।

यह भी पढ़ें -

साइबर ठगी का नया तरीका, बिना OTP और कार्ड के बैंक अकाउंट होगा खाली, कैसे बचें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement