Samsung Phone Costly: सैमसंग के स्मार्टफोन चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है और नए साल के मौके पर कंपनी ने अपने कई फोन महंगे कर दिए हैं। सैमसंग ने भारत में A और F सीरीज़ के फोन की कीमतों में बढ़ोतरी की है। सैमसंग गैलेक्सी A56 5G, गैलेक्सी A36 5G और गैलेक्सी F17 5G सहित कई फोन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। कीमतों में ये बढ़ोतरी 5 जनवरी 2026 यानी आज से प्रभावी हो गई है।
टिप्सटर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने इस बारे में एक्स पर एक पोस्ट करके सैमसंग का डॉक्यूमेंट साथ में अटैच किया है जिसमें अलग-अलग मॉडल्स और वेरिएंट की कीमतों को लेकर डिटेल्स और कीमत प्लान दिए गए हैं और इसके जरिए दावा किया है कि सैमसंग ने A और F सीरीज के फोन के दाम बढ़ा दिए हैं। हालांकि बता दें कि सैमसंग ने इस लीक डॉक्यूमेंट के बारे में ऑफिशियल घोषणा नहीं की है जिसको कथित तौर पर देश के रिटेलर्स को भेज दिया गया है।
ध्यान दें कि कीमतों में बढ़ोतरी सभी फोन पर एक समान नहीं है। यहां अपडेटेड कीमतों पर एक नजर डाल सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A56 के सभी मेमोरी वेरिएंट की कीमत में 2000 रुपये की बढ़ोतरी -
इसके तहत 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले गैलेक्सी A56 फोन की कीमत 44,999 रुपये से बढ़कर 46,999 रुपये हो गई है।
A56 फोन जिसकी रैम 8 जीबी और स्टोरेज 256 जीबी है उसकी कीमत 41,999 रुपये से बढ़कर 43,999 रुपये हो गई है।
A56 फोन जिसकी रैम 8 जीबी और स्टोरेज 128 जीबी है उसकी कीमत 38,999 रुपये से बढ़कर 40,999 रुपये हो गई है।
सैमसंग गैलेक्सी A36 5G के सभी वेरिएंट की कीमत में 1500 रुपये की बढ़ोतरी -
सैमसंग गैलेक्सी A36 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत पहले 36,999 रुपये थी वो बढ़कर 38,499 रुपये हो चुकी है।
गैलेक्सी A36 के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत पहले 33,999 रुपये थी वो बढ़कर 35,499 रुपये हो चुकी है।
सैमसंग गैलेक्सी A36 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत पहले 30,999 रुपये थी वो बढ़कर 32,499 रुपये हो चुकी है।
सैमसंग गैलेक्सी F17 5G की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोतरी -
ये 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट है जिसकी कीमत पहले 14,499 रुपये थी जो अब बढ़कर 15,499 रुपये हो गई है।
इसके 6 जीबी और 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये से बढ़कर 16,999 रुपये हो चुकी है।
इसके 8 जीबी और 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये से बढ़कर 18,499 रुपये हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
कौड़ियों के भाव मिल रहा iPhone की तरह दिखने वाला फोन, फ्लिपकार्ट पर औंधे मुंह गिरी कीमत